मध्यप्रदेश
Take out swings on the auspicious occasion of Dol Gyaras | डोल ग्यारस के पावन अवसर पर झूले निकाले

राजगढ़17 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
नगर के मंदिरों में एकसाथ श्रीमद्भागवत ज्ञान सप्ताह के आयोजन का सिलसिला 35 वर्ष से अनवरत चल रहा है। नगर के 13 मंदिरों में 23 सितंबर से श्रीमद् भागवत कथा प्रारंभ हुई। जिसमें सोमवार को डोल ग्यारस के पावन अवसर पर झूले निकाले गए।
जिसमें सभी मंदिरों के झूले सामूहिक रूप से निकाले गए। इस दौरान महिलाओं ने भगवान लड्डू गोपाल की पूजा-अर्चना की गई। वहीं माता मन्दिर पर महाआरती व महा प्रसादी का आयोजन किया गया। 27 सितंबर को माताजी मंदिर प्रांगण से शाम 7 बजे वाहन रैली निकाली जाएगी। 29 सितंबर को कथा समापन के बाद दोपहर 1 बजे विशाल धर्मयात्रा नगर के मुख्य मार्गों से निकाली जाएगी।
Source link