Ashes: स्टुअर्ट ब्रॉड ने टेस्ट क्रिकेट में पूरे किए 600 विकेट, बन गए ऐसा करने वाले दुनिया के दूसरे तेज गेंदबाज | ashes 2023 england vs australia 4th test stuart broad complete 600 test wickets

Cricket
oi-Sohit Kumar
Stuart
Broad
Complete
600
Test
Wickets:
स्टुअर्ट
ब्रॉड
ने
मैनचेस्टर
में
चौथे
एशेज
टेस्ट
के
पहले
दिन
एक
बड़ी
उपलब्धि
अपने
नाम
कर
ली
है।
ब्रॉड
ने
टेस्ट
क्रिकेट
में
अपने
600
विकेट
पूरे
कर
लिए
हैं।
37
वर्षीय
तेज
गेंदबाज
को
शुरुआती
दिन
के
अंतिम
सेशन
में
टेस्ट
करियर
के
166वें
मुकाबले
में
इस
उपलब्धि
को
हासिल
किया।
ब्रॉड
पहली
पारी
में
अब
तक
2
विकेट
ले
चुके
हैं।
इस
मुकाम
तक
पहुंचने
वाले
पांचवें
गेंदबाज
बने
स्टुअर्ट
ब्रॉड
स्टुअर्ट
ब्रॉड
अपने
साथी
जेम्स
एंडरसन
(688)
के
बाद
खेल
के
सबसे
लंबे
फॉर्मेट
में
600
विकेट
लेने
वाले
दूसरे
तेज
गेंदबाज
बन
गए।
ब्रॉड
इस
मुकाम
तक
पहुंचने
वाले
विश्व
क्रिकेट
के
पांचवें
गेंदबाज
बन
गए।
ब्रॉड
ने
चौथे
एशेज
टेस्ट
के
पहले
दिन
3
रन
पर
उस्मान
ख्वाजा
का
विकेट
लेकर
अपना
खाता
खोला।
गेंदबाज
ने
दिन
के
खेल
के
पहले
घंटे
में
फॉर्म
में
चल
रहे
ऑस्ट्रेलियाई
ओपनर
को
एलबीडब्ल्यू
आउट
किया।

टेस्ट
क्रिकेट
में
किसके
नाम
हैं
सबसे
ज्यादा
विकेट
-
मुथैया
मुरलीधरन-
133
टेस्ट
में
800
विकेट -
शेन
वार्न-
145
टेस्ट
में
708 -
जेम्स
एंडरसन-
182
टेस्ट
में
688* -
अनिल
कुंबले-
132
टेस्ट
में
619 -
स्टुअर्ट
ब्रॉड
–
166
टेस्ट
में
600*
स्टुअर्ट
ब्रॉड
ने
तोड़ा
इयान
बॉथम
का
रिकॉर्ड
ब्रॉड
ने
ऑस्ट्रेलिया
के
खिलाफ
टेस्ट
मैचों
में
सर्वाधिक
विकेट
लेने
का
इयान
बॉथम
का
रिकॉर्ड
भी
तोड़
दिया।
हेड
का
विकेट
इंग्लैंड
बनाम
ऑस्ट्रेलिया
टेस्ट
मैचों
में
उनका
149वां
विकेट
था।
28
जुलाई
2020
को
ब्रॉड
ने
500
टेस्ट
विकेट
लेने
वाले
इंग्लैंड
के
दूसरे
गेंदबाज
बनकर
एक
महत्वपूर्ण
उपलब्धि
हासिल
की।
यह
उपलब्धि
तीसरे
टेस्ट
मैच
के
पांचवें
दिन
हासिल
की
गई,
जो
उनके
करियर
का
एक
महत्वपूर्ण
क्षण
था।
????
SIX
HUNDRED
TEST
WICKETS
????1️⃣0️⃣0️⃣
–
Thisara
Perera
2️⃣0️⃣0️⃣
–
Michael
Clarke
3️⃣0️⃣0️⃣
–
Chris
Rogers
4️⃣0️⃣0️⃣
–
Tom
Latham
5️⃣0️⃣0️⃣
–
Kraigg
Brathwaite
6️⃣0️⃣0️⃣
–
????????????????????????
????????????????England
legend.
Ashes
legend.
Stuart
Broad.
#EnglandCricket
|
#Ashes
pic.twitter.com/HpWGgBu8PV—
England
Cricket
(@englandcricket)
July
19,
2023
600
विकेट
लेने
वाले
दूसरे
तेज
गेंदबाज
बने
ब्रॉड
हालांकि,
ब्रॉड
यहीं
नहीं
रुके।
उन्होंने
की
अपनी
शानदार
गेंदबाजी
को
जारी
रखा
और
हाल
ही
में
टेस्ट
क्रिकेट
में
600
विकेट
पूरे
किए,
इस
उपलब्धि
तक
पहुंचने
वाले
जेम्स
एंडरसन
के
बाद
वह
दूसरे
तेज
गेंदबाज
बन
गए
हैं।
ब्रॉड
की
600
विकेट
तक
की
यात्रा
उनके
कौशल,
दृढ़
संकल्प
और
खेल
के
प्रति
अटूट
प्रतिबद्धता
का
प्रमाण
है।
दबाव
में
लगातार
अच्छा
प्रदर्शन
करने
की
उनकी
क्षमता
और
महत्वपूर्ण
विकेट
लेने
की
उनकी
क्षमता
ने
उन्हें
वर्षों
से
इंग्लैंड
क्रिकेट
टीम
के
लिए
एक
महत्वपूर्ण
खिलाड़ी
बना
दिया
है।
English summary
ashes 2023 england vs australia 4th test stuart broad complete 600 test wickets