42 year old man dies due to electric shock | घर की लाइट जलाने के लिए डोरी लगा रहा था

अशोकनगर44 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
घर की बिजली जलाते समय करंट लगने के कारण एक 42 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। उक्त व्यक्ति घर में ही बिजली के तार लगा रहा था जैसे ही उसे करंट का झटका लगा तो वह जमीन पर गिर गया। परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर आए यहां पर पहुंचते ही डॉक्टरों ने इस मृत्यु घोषित कर दिया।
मामला फुलवाड़ी गांव का है। 42 वर्षीय लखन पिता बंशीलाल अहिरवार सोमवार की शाम को अपने घर पर उजाला करने के लिए बल्ब जला रहा था। जैसे ही बल्ब की डोरी बिजली के कनेक्शन से जुड़ी तो डोरी में करंट आ गया, जिसके कारण वह पछाड़ खाकर गिर पड़ा।
कुछ देर बाद परिजनों ने देखा और उसे जिला अस्पताल लेकर आए लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई। डॉक्टरों ने यहां पर उसे मृत्यु घोषित कर दिया। मंगलवार को मृतक के सब का पोस्टमॉर्टम कर सब परिजनों सौंप दिया।
Source link