मध्यप्रदेश

Prize dance organized in Sitarampur Dhana | पहलवानों ने दिखाए दांव पेंच, विधायक ने आयोजन में पहुंचकर बढ़ाया पहलवानों का हौसला

सिवनी11 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

सिवनी जिले के ग्राम सीतारामपुर (ढाना) में ग्राम दंगल समिति के ने इनामी दंगल का आयोजन किया। इस दंगल में कई जगह से आए पहलवानों ने अपनी कला का प्रदर्शन करते हुए दांव पेंच आजमाए।

कार्यक्रम में दंगल आयोजन समिति ने अखाड़े के लिए स्थान बनाया और दर्शकों लिए बैठक व्यवस्था की। क्षेत्रीय पहलवानों को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से यह आयोजन किया जाता हैं। इस आयोजन में सिवनी विधायक भी पहुंचे। विधायक दिनेश राय मुनमुन ने पहलवानों से परिचय प्राप्त कर उनका हौसला बढ़ाया।

इस अवसर पर विनोद सनोडिया जनपद सदस्य, मुकेश बघेल जनपद सदस्य, शंकरलाल दाहिया सरपंच, रामलाल वर्मा, हिरदेराम वर्मा, रघुराज पटेल, रतनचंद वर्मा, मुन्ना महाराज, बसंत बघेल, राज भगवत पटेल, रमेश पटेल, नेपाल पटेल , रघुनंदन पटेल, पारासिंह वर्मा, कृपाल वर्मा, ब्यासी वर्मा, रज्जू वर्मा, कामता सनोडिया, नीलकंठ, गजराज पटेल, राधे वर्मा, विष्णु वर्मा, रामस्वरूप पटेल , वचनलाल वर्मा, सज्जेलाल वर्मा सहित आमजन और अखाड़ा प्रेमी उपसिथत रहे।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!