Leaders of political parties cleaned the city: Brooms were used on the airport platforms, temples and Gandhi Park in the city. | शहर के मंदिरों एवं गांधी पार्क पर लगाई झाड़ू

- Hindi News
- Local
- Mp
- Ashoknagar
- Leaders Of Political Parties Cleaned The City: Brooms Were Used On The Airport Platforms, Temples And Gandhi Park In The City.
अशोकनगर36 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
अशोकनगर शहर में सफाई कर्मचारी हड़ताल पर चले गए हैं जिसकी वजह से सफाई व्यवस्था चरमरा गई है। एक दिन में ही शहर के गई स्थान पर कचरे के ढेर लगे दिखाई दिए। वहीं सोमवार को डोल ग्यारस की वजह से शहर भर में धार्मिक आयोजन होंगे और ऐसे में कचरे के बीच से विमान को निकालने में परेशानी ना हो, इसके लिए राजनीतिक पार्टियों ने शहर में साफ-सफाई की। बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों के नेता गलियों में उतरे और झाड़ू लगाया। विमान के चबूतरा से लेकर गांधी पार्क और मंदिरों वाली जगह पर साफ सफाई की है।
बता दें कि शहर के मंदिरों से दोपहर के बाद विमान निकलेंगे, जो विमान के चबूतरा के पास तुलसी सरोवर तालाब में जल विहार करने के लिए जाएंगे। लेकिन तालाब की नगर पालिका के द्वारा साफ सफाई नहीं कर पाई गई। इस दौरान कांग्रेस के नगर पालिका प्रतिपक्ष नेता रितेश जैन ने बताया कि नगर पालिका के सीएमओ और अध्यक्ष की जिम्मेदारी होती है लेकिन उन्होंने कर्मचारियों की मांगों की ओर ध्यान ही नहीं दिया, जिसकी वजह से वे हड़ताल पर चले गए और अब ऐसे धार्मिक आयोजनों के दौरान गंदगी पसरी हुई है इस वजह से उन्होंने साफ सफाई करने का बीड़ा उठाया है।
वहीं, कांग्रेसियों का कहना है कि जैसे ही कांग्रेस के कार्यकर्ता साफ सफाई करने के लिए पहुंचे तो उसकी जानकारी लगने के कुछ देर बाद भाजपा की कार्यकर्ता भी दिखावा करने के लिए गलियों में उतर गए। नगर पालिका अध्यक्ष खुद भी सफाई करने लगे हैं।
Source link