2 people arrested while transporting cattle near Mehta Katia, 17 pieces of cattle and two pickups seized | मेहता कटिया के पास मवेशियों का परिवहन करते 2 लोग गिरफ्तार, 17 नग मवेशी और दो पिकअप जब्त

- Hindi News
- Local
- Mp
- Seoni
- 2 People Arrested While Transporting Cattle Near Mehta Katia, 17 Pieces Of Cattle And Two Pickups Seized
सिवनी38 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
सिवनी जिले के आदिवासी बाहुल्य विकास खंड घंसौर के अंतर्गत आने वाले मेहता कटिया के समीप रविवार रात्रि के समय मवेशियों का अवैध परिवहन करते 17 नग मवेशियों सहित 2 आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा है।
जानकारी के अनुसार मेहता कटिया के पास कुछ लोगों की ओर से मवेशियों का अवैध परिवहन किया जा रहा था। जिसकी जानकारी घंसौर पुलिस को मुखबिर से प्राप्त हुई। जहां पुलिस व बजरंग दल के लोग मौके पर पहुंचे। जहां मवेशियों का अवैध परिवहन करते हुए दो पिकअप वाहन सहित 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से 17 नग मवेशी जब्त की गई है। जिनमें 6 बछड़े बताये जा रहे हैं।
थाना प्रभारी चेन सिंह उइके ने बताया कि मामला पंजीबद्ध कर लिया गया है और जब्त किए गए मवेशियों को गौशाला पहुंचाया गया है। फिलहाल पुलिस की ओर से पूरे मामले की जांच की जा रही है। वहीं मौके पर मौजूद बजरंगदल के कार्यकर्ताओं ने नई श्रीराम के नारे लगाते हुए कठोर कार्रवाई की मांग की है।




Source link