Khelo MP Youth Games 2023 concludes | दिसंबर में होगी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता; विजेता खिलाड़ियों को किया गया पुरस्कृत

गुना22 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कार्टर जिला बास्केटबॉल संघ के सचिव अतुल लुम्बा।
खेलो एमपी यूथ गेम्स 2023 के अंतर्गत संजय गांधी खेल परिसर, श्यामा प्रसाद मुखर्जी खेल प्रशाल एथलेटिक्स सिंथेटिक ट्रेक, इंडोर हॉल, शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय गुना, आफीसर्स क्लब, लॉन टेनिस मैदान तथा लाल परेड मैदान पर जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान बास्केटबॉल, हॉकी, जूडो, कबड्डी सहित अन्य खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
जिला स्तरीय प्रतियोगिता आयोजन में अतुल कुमार लुम्बा, सचिव जिला बास्केटबॉल संघ गुना, शेखर वशिष्ट पार्षद एवं नेता प्रतिपक्ष नगर पालिका, सुनील शर्मा सचिव जिला जूडो संघ, धीरेन्द्र चौबे उपस्थित रहे। जिला स्तरीय प्रतियोंगिता में 18 खेलों का आयोजन किया गया। इसमे आरोन, राधौगढ, चांचौडा, बमौरी एवं गुना विकासखण्डों के चयनित खिलाडियों को जिला मुख्यालय पर अपने खेल का कौशल दिखाने का अवसर मिला।
प्रतियोगिता के समापन अवसर पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने बाले खिलाडियों को शील्ड, मैडल से पुरुस्कृत किया गया। बास्केटबॉल केबालक तथा बालिका वर्ग में गुना विजेता रही। वही राधौगढ उपविजेता रही। फुटबॉल बालक वर्ग में गुना विजेता तथा राधौगढ़ उपविजेता, बालिका वर्ग में गुना विजेता, हॉकी बालक तथा बालिका वर्ग में गुना विजेता रही। कबड्डी बालक वर्ग में विजेता चांचौड़ा, उपविजेता गुना, बालिका वर्ग में चांचौड़ा विजेता, उपविजेता बमौरी रही। खो-खो बालक वर्ग में गुना विजेता, चांचौड़ा उपविजेता, बालिका वर्ग में गुना विजेता, आरोन उपविजेता रही। बॉलीवाल में बालक वर्ग गुना विजेता, आरोन उपविजेता, बालिका वर्ग में गुना विजेता, राधौगढ उपविजेता रही।
व्यक्तिगत विधा में एथलेटिक्स में सम्भाल, साहिल, लखन, रामजीवन, आदित्य, रज्जित, अभिषेक, अरमान,राही, संजू, अभिषेक, नीलम, साइ, पूजा, रुची, रोशनी, मनसवनी, अवनी विजेता रहे। बैडमिंटन में विवान, अरीना विजेता रहे। जूडो में प्रशांत, आकाश, रितुराज, विशेष, प्रक्षित, मनरुप, अंजली, हनी, आन्या, सुहानी, नाभ्या, स्नेहा, कुश्ती में लखन, विशाल, लखन रितिक, राज, ईशा, सोनाक्षी, नेना, सेजल विजेता रहे। टेबल-टेनिस में मलय, वंशिका, शतरंज में आनंद, आकाश, विनव, मानवेन्द्र, प्राची, सोनी,परी, अर्चिता, तौराकी में आर्श जैन, रमना भिलाला, योगासन में गुना विजेता रही।
प्रतियोगिता में लगभग 1200 से अधिक बालक एवं बालिका खिलाडियों ने भाग लिया। जिला स्तरीय प्रतियोगिता से चयनित खिलाडी 28 एवं 29 दिसम्बर को संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में गुना जिले का प्रतिनिधित्व करेगें। संभाग स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन ग्वालियर तथा शिवपुरी में किया जाएगा। जिला स्तरीय प्रतियोगिता को सफलतापूर्वक आयोजित करने में खेल विभाग के समस्त कर्मचारियों, शिक्षा विभाग के प्रशिक्षित प्रशिक्षक, खेल संघों के प्रशिक्षकों, नगर पालिका प्रशासन, प्राचार्य शासकीय महाविद्यालय, पुलिस विभाग का पूर्ण सहयोग रहा। कार्यक्रम का संचालन अतुल शर्मा ने किया।

विजेताओं को शील्ड प्रदान करते अतिथि।
Source link