अजब गजब

UPSC Success Story: 29 की उम्र में शुरू की तैयारी, 6वें प्रयास में क्रैक की UPSC, 12 घंटे की जॉब के साथ पढ़ाई

UPSC Success Story : यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा पास करके आईएएस-आईपीएस बनना हजारों लोगों के लिए एक जुनून है. ऐसी ही एक जुनूनी शख्सियत हैं पश्चिम बंगाल की परमिता मालाकार. जिन्होंने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2023 क्रैक किया है. लेकिन इसमें तो करीब एक हजार लोगों ने कामयाबी हासिल की है. फिर परमिता की सफलता में खास क्या है ? परमिता मालाकार की सफलता में खास है उनका उनका जुनून. उन्होंने 12 घंटे की जॉब के साथ यूपीएससी की तैयारी की. कई नौकरियां बदली और अंतत अपने छठवें प्रयास में कामयाबी हासिल करके ही दम लिया.

परमिता मालाकार ने साल 2012 में बीएससी (ऑनर्स) फिजिक्स की डिग्री ली थी. इसके तुरंत बाद उन्होंने अपने परिवार की मदद के लिए एक बीपीओ में नौकरी कर ली. बीपीओ में कुछ महीने जॉब के बाद परमिता ने अपना कॉर्पोरेट करियर शुरू किया. उन्होंने पहले टीसीएस में और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ज्वाइन किया. इसके बाद उन्हें 2020 में उप प्रभागीय सूचना एवं सांस्कृतिक अधिकारी (SDISO) की सरकारी नौकरी मिली.

TCS में नौकरी के साथ शुरू की UPSC की तैयारी

परमिता ने यूपीएससी की तैयारी पहली बार 2018 में टीसीएस की कठिन नौकरी के साथ शुरू की. परमिता ने इंडियन मास्टर माइंड्स को बताया कि टीसीएस में 12 घंटे की जॉब के साथ तैयारी की. पढ़ाई के लिए बहुत सीमित वक्त मिलता था. नतीजन पहले प्रयास में असफल रहीं. इससे वह इतनी निराश हो गईं कि उन्हें सरकारी परीक्षा पास करने की अपनी क्षमता पर ही संदेह होने लगा. लेकिन इस आत्म संदेह ने परमिता को कई सरकारी भर्ती परीक्षाओं में बैठने को प्रेरित किया. जिससे धीरे-धीरे उनका आत्मविश्वास बढ़ा.

30 साल की उम्र में देनी शुरू की सरकारी भर्ती परीक्षाएं

परमिता बताती हैं कि उन्होंने 30 साल की उम्र में एलआईसी, बैंक पीओ, रेलवे और पश्चिम बंगाल लोक सेवा आयोग की विभिन्न भर्ती परीक्षाएं देनी शुरू की. इसी क्रम में साल 2022 में परमिता के जीवन में अहम मोड़ आया जब उन्होंने न सिर्फ एसडीआईसीओ पद हासिल किया बल्कि यूपीएससी सिविल सेवा की प्रीलिम्स और मेन परीक्षा भी पास की. इसके बाद उन्होंने यूपीएससी 2023 में फाइनल सेलेक्शन लिया.

यूपीएससी में ऐसे पाई पहली सफलता

परमिता मालाकार अपनी असफलताओं पर विचार करते हुए कहती हैं कि उनमें एक स्ट्रक्चर्ड अप्रोच की कमी थी. लगातार नौकरियां बदलने से फोकस्ड तरीके से पढ़ाई का समय काफी सीमित हो गया था. उन्होंने यूपीएससी 2022 की तैयारी में पुराने प्रश्न पत्रों को हल करने पर फोकस किया. नतीजा काफी अच्छा रहा. वह पहली बार यूपीएससी प्रीलिम्स कैक करने में सफल रहीं.

मॉक टेस्ट साबित हुआ गेम चेंजर

परमिता बताती हैं कि यूपीएससी की मुख्य परीक्षा के लिए उन्होंने शुरुआत में सेल्फ स्टडी पर भरोसा जताया. लेकिन उन्हें कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा. हालांकि उन्होंने यूपीएससी 2023 की मुख्य परीक्षा के लिए कोलकता में एक कोचिंग संस्थान में दाखिला ले लिया. साथ ही उन्होंने प्रत्येक सप्ताह मॉक टेस्ट दिये. इस तरह उन्होंने कुल 28 मॉक टेस्ट दिये. यह उनके लिए गेम चेंजर साबित हुआ. परमिता यूपीएससी 2023 ऑल इंडिया 812 रैंक से क्रैक करने में सफल रहीं. हालांकि वह यूपीएससी 2024 की भी प्रारंभिक परीक्षा देने वाली हैं.

ये भी पढ़ें 

s23 साल की लड़की ने पास की UPSC परीक्षा, सिर्फ दो अंगुलियां करती हैं काम, दिलचस्प है सफलता की कहानी

UPSC Success Story : किसान के बेटे ने क्रैक किया UPSC, जर्जर कच्चे मकान में ऐसे जश्न, देखें वीडियो

Tags: IAS Toppers, Success Story, Upsc topper, Womens Success Story


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!