Rain forecast in 31 districts including Bhopal, Indore-Ujjain; Two systems active now | भोपाल, इंदौर-उज्जैन समेत 31 जिलों में बारिश का अनुमान; अभी दो सिस्टम एक्टिव

भोपाल13 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
साइकोनिक सर्कुलेशन सिस्टम और मानसून ट्रफ लाइन गुजरने से मध्यप्रदेश के कई जिलों में सोमवार को मौसम बदला रहेगा। भोपाल, इंदौर, उज्जैन समेत प्रदेश के 31 जिलों में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। हालांकि कहीं भी तेज बारिश का अलर्ट नहीं है। इससे पहले रविवार को इंदौर में तेज बारिश के कारण भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा वन डे क्रिकेट मैच कुछ देर के लिए रोकना पड़ा।
इसके अलावा, मंदसौर, हरदा, राजगढ़, विदिशा में तेज बारिश हुई। वहीं, भोपाल, सीहोर, नर्मदापुरम, उमरिया और जबलपुर में बूंदाबांदी हुई। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अभी साइकोनिक सर्कुलेशन सिस्टम और दो ट्रफ लाइन गुजर रही है। इस कारण प्रदेश में बारिश का दौर जारी है। कहीं हल्की तो कहीं तेज बारिश हो सकती है। अगले 24 घंटे के दौरान भी मौसम का असर देखने को मिलेगा।
24 घंटे में कैसा रहा मौसम
- इंदौर में रात में कुछ देर के लिए बूंदाबांदी हुई। इससे भारत-आस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा वन-डे क्रिकेट मैच भी प्रभावित रहा।
- नर्मदापुरम में 5 मिमी पानी गिर गया।
- सीहोर, उमरिया, इंदौर और जबलपुर में भी बूंदाबांदी हुई।
- मंदसौर, हरदा, विदिशा और राजगढ़ में तेज बारिश के कारण सड़कों पर पानी भर गया।
- बारिश के चलते गणेश पंडालों में होने वाले आयोजन भी रद्द करने पड़े।
- विदिशा में दोपहर तेज हवा के साथ बारिश हुई, जिससे मौसम में ठंडक घुल गई। कई इलाकों में गलियों में पानी भर गया।

रविवार को मंदसौर में दोपहर और रात में तेज बारिश हुई।
MP के पश्चिमी हिस्से में 3% बारिश ज्यादा
अब तक औसत 36.75 इंच बारिश हो चुकी है, जबकि 36.81 होनी चाहिए थी। दोनों आंकड़े में आधा फीट का अंतर भी नहीं है। प्रदेश में ओवरऑल 0.2% बारिश ही कम है। पूर्वी हिस्से में 4% कम और पश्चिमी हिस्से में 3% अधिक बारिश हुई है।
- नरसिंहपुर में आंकड़ा 51 इंच से अधिक है। यहां सबसे अधिक बारिश हुई है।
- झाबुआ, बुरहानपुर, खरगोन, नरसिंहपुर, सिवनी, निवाड़ी, रतलाम, भिंड, उज्जैन, राजगढ़, धार, अलीराजपुर, बड़वानी, खंडवा, कटनी, छिंदवाड़ा, देवास, श्योपुरकलां, हरदा, बैतूल और अनूपपुर जिलों में सामान्य से अधिक बारिश हो चुकी है।
- जबलपुर, सीहोर, मंडला, बालाघाट, डिंडोरी, शिवपुरी, दतिया, सागर, टीकमगढ़, नीमच, आगर-मालवा, मुरैना और शहडोल जिले में सामान्य से 90% से अधिक बारिश हो चुकी है।
इन जिलों में कम बारिश
- सतना, अशोकनगर, रीवा और सीधी जिलों में सबसे कम बारिश हुई है।

कैसे रहेंगे अगले 24 घंटे
- हल्की बारिश: भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर-मालवा, मंदसौर, नीमच, सिंगरौली, सीधी, रीवा, सतना, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया और डिंडोरी जिले में।
5 बड़े शहरों में मौसम का हाल
- भोपाल: धूप-छांव वाला मौसम रहेगा। कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी हो सकती है।
- इंदौर: धूप-छांव रहेगी। बूंदाबांदी होने का अनुमान भी है।
- ग्वालियर: मौसम साफ रहेगा। धूप निकलेगी।
- जबलपुर: धूप-छांप रहेगी। कहीं-कहीं बूंदाबांदी भी हो सकती है।
- उज्जैन: धूप निकली रहेगी। दोपहर में बूंदाबांदी भी हो सकती है।
Source link