29 daughters honored on Daughters Day. The talents ranged from a 100 year old woman to a 5 year old girl. The organizers gave Manikarnika honour. | सौ साल की वृद्ध से लेकर 5 साल की बालिका भी सम्मानित, आयोजकों ने दिया मणिकर्णिका सम्मान

- Hindi News
- Local
- Mp
- Betul
- 29 Daughters Honored On Daughters Day. The Talents Ranged From A 100 Year Old Woman To A 5 Year Old Girl. The Organizers Gave Manikarnika Honour.
बैतूलएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
बैतूल में रविवार को डाटर्स डे पर आयोजित मणिकर्णिका सम्मान में 29 महिलाओं का सम्मान किया गया। इसमें जहां 99 वर्ष 9 माह की वृद्धा शामिल हुई तो वहीं 5 साल की बालिका को भी सम्मानित किया गया। समारोह में सम्मान लेने मुंबई, मिजोरम, दिल्ली, भोपाल, इंदौर से बैतूल की प्रतिभावन बेटियां बैतूल पहुंची।
कार्यक्रम के संयोजक डॉ वसंत श्रीवास्तव द्वारा बेटी नेहा की याद में किए आयोजित कार्यक्रम में कहा कि वह इन मणिकर्णिकाओं में अपनी बेटी को देखते हैं। कार्यक्रम में समाजसेवी मनीष दीक्षित ने मणिकर्णिका की अवधारणा एवं पृष्ठभूमि से अवगत कराया। कार्यक्रम का संचालन संयोजक गौरी पदम ने किया। इस अवसर पर सांसद डीडी उईके और कलेक्टर अमनबीर सिंह बैंस भी मौजूद रहे।

सांसद बोले- बेटियां हमारी संस्कृति की आधार स्तंभ
इस मौके पर सांसद डीडी उईके ने कहा कि बेटियां हमारी संस्कृति की आधार स्तंभ है। कलेक्टर अमनबीर सिंह बैंस ने कहा कि अभी बहुत लम्बा रास्ता तय करना है, जो हमारे जेंडर रेशो है, जो क्राइम अगेंस्ट वूमन है, जो भेदभाव की स्थिति है उसमें बदलाव की जरूरत है।
अभी भी पढ़े-लिखे परिवारों के अंदर ऐसा देखने में आता है कि भेदभाव होता है। ये एक प्लेटफार्म है, एक अवसर है जब हमें अपने आप को याद दिलाना चाहिए। यह समारोह डॉ वसंत श्रीवास्तव एवं एडवोकेट नीरजा श्रीवास्तव की बेटी स्व. नेहा अभिषेक श्रीवास्तव की स्मृति में आयोजित किया गया था।

अब 29 बेटियां अपने नाम के साथ लिख सकेगी उपनाम मणिकर्णिका
कार्यक्रम में देश के विभिन्न प्रदेशों एवं प्रदेश के विभिन्न जिलों में पदस्थ प्रतिभाशाली का सम्मान किया गया। इस वर्ष करीब 100 वर्ष वयोवृद्ध समाजसेवी शकुन्तला भाटिया एवं 5 वर्ष की पर्वतारोही प्रिशा, वयोवृद्ध समाजसेवी माया दुबे, ओमवती विश्वकर्मा लगातार पांच बार पार्षद आमला, नन्हीं पर्वतारोही-प्रिशा लोकेश निकाजू, इंडियन हॉकी टीम की खिलाड़ी-दिव्या ठेपे, कृषि वैज्ञानिक केविके बैतूल बाजार डॉ मेघा दुबे, मिसेज फारेवर स्टार इंडिया डॉ चंचल मेश्राम, को-फाउंडर बहिनी दरबार-विवेचना सिंह, टीआई थाना भैंसदेही-अंजना धुर्वे, बैतूल बाजार थाना प्रभारी बबीता धुर्वे, लोक कलाकार-प्रीति धुर्वे, समेत दर्जनों महिला शामिल हुईं।
Source link