Police meeting regarding security arrangements | उत्सव समितियों के साथ बातचीत, कैमरों की निगरानी में निकलेंगे चल समारोह

विदिशा7 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
आगामी कुछ दिनों में गणेश उत्सव का समापन होने के साथ चल समारोह का आयोजन किया जाएगा। चल समारोह गांधी चौक नीमताल से लेकर शहर के मुख्य मार्ग से होकर बेतवा नदी के किनारे पर स्थित जानकी कुंड तक जाएगा।
इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन ने हिंदू उत्सव समिति और झांकियों के पदाधिकारियों की बैठक आयोजित की गई, जिसमें सीएसपी राजेश तिवारी, कोतवाली थाना प्रभारी आशुतोष सिंह और सिविल लाइन थाना प्रभारी शाहनवाज खान मौजूद रहे।
गणेश उत्सव के चल समारोह में शांति व्यवस्था बनाए रखने के यह बैठक रखी गई। बताया कि चल समारोह की प्रक्रिया को पूरी तरह से डिजिटाइजेशन किया गया है हर गली और रोड पर कैमरे से निगाह रखी जाएगी।
सीएसपी राजेश तिवारी ने बताया कि इस बार सुरक्षा की दृष्टि से चल समारोह के पूरे मार्ग को सीसीटीवी कैमरो से कवर किया गया है, गलियों मैं प्राइवेट कैमरा मैन को तैनात किया जाएगा। इसके साथ ही ड्रोन कैमरे से भी निगरानी की जाएगी ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए पुलिस तत्काल मौके पर पहुंचे और आरोपियों के खिलाफ में सख्त कार्रवाई करें।

Source link