मध्यप्रदेश

Union Minister inaugurated the camp | कृषि कॉलेज में निर्माण कार्यों का किया लोकार्पण,दिव्यांगों और बुजुर्गों को बांटे सहायक उपकरण

टीकमगढ़9 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

शहर के कृषि महाविद्यालय का रविवार को केंद्रीय मंत्री डॉ वीरेंद्र कुमार ने निरीक्षण किया। इस दौरान सांसद निधि से कॉलेज परिसर में हो रहे सौंदर्यीकरण कार्य का लोकार्पण किया गया। उन्होंने कॉलेज के छात्र-छात्राओं से मुलाकात कर परिसर का भ्रमण किया।

निरीक्षण के दौरान केंद्रीय मंत्री डॉ वीरेंद्र कुमार ने कालेज प्राचार्य से कहा कि महाविद्यालय परिसर अंदर और बाहर सब प्रकार से आकर्षक हो। सकारात्मक वातावरण निर्माण में सौंदर्यीकरण का अपना महत्त्व होता है। उन्होंने कॉलेज के स्टाफ से कहा कि प्रतिभाओं को अच्छे अवसर प्रदान करने के लिए भरपूर प्रयास किए जाएं। अकादमिक और शिक्षण सुविधाओं के साथ सभी प्रकार की सुविधाएं विद्यार्थियों को आसानी से उपलब्ध कराई जाएं।

दिव्यांगों को बांटे उपकरण

केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री डॉ वीरेंद्र कुमार ने आज नजरबाग परिसर में दिव्यांगों को उपकरण बांटे। भारत सरकार की एडिप और राष्ट्रीय वयोश्री योजना के तहत दिव्यांगजनों, वरिष्ठ नागरिकों को विभिन्न प्रकार के सहायक उपकरण वितरण किया गया। उन्होंने कहा कि जल्द ही टीकमगढ़ में कृत्रिम अंग उपकरण बनाए जाने की शुरुआत होगी। जिससे स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा।

इनकी रही उपस्थिति

जिला पंचायत अध्यक्ष उमिता सिंह, बीजेपी जिलाध्यक्ष अमित नुना, कलेक्टर अवधेश शर्मा, कोऑपरेटिव बैंक के पूर्व अध्यक्ष विवेक चतुर्वेदी, समहाप्रबंधक मार्केटिंग एलिम्को अजय चौधरी, महाप्रबंधक उत्पादन परियोजना एलिम्को विवेक द्विवेदी सहित संबंधित अधिकारी और स्थानीय लोग उपस्थित रहे।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!