एक्शन मोड में विद्युत विभाग, 781 कनेक्शन काटे, 14 करोड़ 36 लाख वसूले
छतरपुर। कोरोना लॉकडाउन के कारण बिजली बिलों की वसूली में पिछड़ी विद्युत वितरण कंपनी अब अनलॉक होते ही एक्शन मोड में नजर आ रही है। कंपनी ने छतरपुर विद्युत संभाग अंतर्गत पड़ी लगभग 75 करोड़ रूपए की वसूली के लिए जून में जिस अभियान की शुरूआत की थी वह जुलाई में तेजी पकड़ रहा है। लगभग 37 दिनों में कंपनी विद्युत संभाग अंतर्गत 781 कनेक्शन काट चुका है और 14 करोड़ 36 लाख रूपए की वसूली कर चुका है। विद्युत कंपनी के कार्यपालन यंत्री आरके पाठक ने बताया कि एक जून से वसूली अभियान की शुरूआत हो गई थी। इस अभियान के अंतर्गत छतरपुर शहर से ही 6 करोड़ रूपए के भुगतान को वसूलने का लक्ष्य रखा गया है। इसके अलावा विद्युत संभाग के अंतर्गत लगभग 75 करोड़ रूपए की बकाया राशि है जिसे वसूला जाना है। उन्होंने बताया कि जो लोग लंबे समय से बिलों का भुगतान नहीं कर रहे हैं उनके कनेक्शन भी काटे जा रहे हैं। अब तक छतरपुर शहर से ही 250 लोगों के कनेक्शन काटे जा चुके हैं जबकि विद्युत संभाग के अंतर्गत 781 लोगों के कनेक्शन काटे गए हैं जिन पर लगभग 55 लाख रूपए की राशि बकाया है। एक जून से 7 जुलाई तक बिजली कंपनी 14 करोड़ 36 लाख रूपए की वसूली कर चुकी है। अब भी अत्यधिक शेष बकाया है जिसे वसूलने के लिए यह अभियान निरंतर जारी रहेगा।