मध्यप्रदेश

Dhirendra Shastri leaves for Harsud from Nagchun airstrip | दो दिन हनुमंत कथा कर दिव्य दरबार लगाएंगे, बारिश के चलते लेट हुए

खंडवाएक मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

खंडवा के नागचून हवाई पट्‌टी पर उतरे पंडित धीरेंद्र शास्त्री।

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर और कथावाचक पंडित धीरेंद्र शास्त्री खंडवा के हरसूद में दो दिनी हनुमंत कथा कर दिव्य दरबार लेंगे। शनिवार दाेपहर 3 बजे वे खंडवा के नागचून हवाई पट्टी पर उतरे, यहां से हरसूद (60 KM) बाय रोड रवाना हुए। बारिश के कारण प्लेन उड़ान नहीं भर पाया और वे लेट हो गए। हालांकि, शाम 4 बजे से हनुमंत कथा का समय निर्धारित है। तब तक वे हरसूद पहुंच जाएंगे।

कथा का आयोजन हरसूद विधायक और प्रदेश कैबिनेट में वनमंत्री विजयशाह करवा रहे है। कथास्थल पुराने हरसूद रोड पर है, जहां एक दिन पहले वन विभाग के जरिये सीएम शिवराजसिंह चौहान का कार्यक्रम हुआ था। कथा से एक दिन पहले हरसूद नगर में भव्य कलश यात्रा निकाली गई थी। आज शनिवार शाम 4 बजे से हनुमंत कथा होना है। कल रविवार सुबह 9 बजे से पंडित धीरेंद्र शास्त्री का दिव्य दरबार लगेगा। इसके बाद शाम 4 बजे वे श्रीराम एवं हनुमंत कथा करेंगे। शास्त्री के रात्रि विश्राम के लिए मंत्री विजयशाह के खंडवा रोड पर दिव्य-ज्योति वेयरहाउस में स्थित बंगले को चुना गया है।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!