मध्यप्रदेश
Indore becomes full of devotees on the fourth day of Ganeshotsav | योगेंद्र मौर्य मित्र मंडल समिति में उत्साह, हर दिन भजन कीर्तन का आयोजन

अभय टोडरमल.इंदौर19 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
योगेंद्र मौर्य मित्र मंडल समिति गणेश उत्सव पर भव्य आयोजन कर रही है। इसी कड़ी में शुक्रवार शाम को भक्तों ने गणेश बप्पा की आरती की। इसके बाद पंडाल में उपस्थित रहवासियों को प्रसाद वितरण किया गया।
गणपति बप्पा के भजन पर छोटे-छोटे बच्चे जमकर झूमे। इस दौरान उनके अभिभावक भी मौजूद रहे। पंडाल में संध्या भजन के दौरान 700 श्रद्धालु उपस्थित रहे। सभी ने गणपति बप्पा मोरया के जयकारे भी लगाए।
Source link