दिल्लीवालों मोहल्ला क्लीनिक को भूल जाओ, BJP ने कर लिया है बड़ा फैसला, बस नई सरकार के शपथ लेने की देर – mohalla clinic latest news bjp government rebrand new name urban aarogya mandir corruption investigation

Last Updated:
Mohalla Clinic News: आम आदमी पार्टी ने जब दिल्ली की सत्ता संभाली थी तो आमलोगों को सस्ते में इलाज करने के लिए मोहल्ला क्लीनिक ओपन किया था. इसपर भ्रष्टाचार के आरोप भी लगे हैं.
मोहल्ला क्लीनिक का नाम बदलने की तैयारी चल रही है.
हाइलाइट्स
- BJP की सरकार के गठन के बाद लिए जा सकते हैं बड़े फैसले
- मोहल्ला क्लीनिक का नाम बदलने की तैयारी, नया नाम भी तय
- अर्बन आरोग्य मंदिर हो सकता है मोहल्ला क्लीनिक का नया नाम
नई दिल्ली. देश की राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव संपन्न हो चुके हैं. BJP तकरीबन ढाई दशक के बाद एक बार फिर से नेशनल कैपिटल में सरकार बनाने जा रही है. दिल्ली में विधानसभा की 70 सीटें हैं. BJP के हिस्से में 48 सीटें आई हैं, वहीं सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (AAP) को महज 22 सीटों से ही संतोष करना पड़ा है. इस तरह से दिल्ली आप सरकार की एक दशक के बाद विदाई हो गई. नई सरकार के गठन के बाद कई तरह के बदलाव देखने को मिल सकते हैं. सूत्रों की मानें तो मोहल्ला क्लीनिक का नाम बदला जा सकता है. इसका रीब्रांडिंग किया जाएगा और नया नाम अर्बन आरोग्य मंदिर (Urban Aarogya Mandir) किए जाने की प्लानिंग है. बता दें कि बीजेपी पूर्व में भी मोहल्ला क्लीनिक में भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगा चुकी है.
सूत्रों की मानें तो दिल्ली में BJP की नई सरकार के गठन के बाद कई महत्वपूर्ण और बड़े फैसले लिए जा सकते हैं. इनमें मोहल्ला क्लीनिक को लेकर लिया जाने वाला फैसला सबसे ऊपर हो सकता है. नई सरकार मोहल्ला क्लीनिक की रीब्रांडिंग करेगी और उसका नया नाम रखेगी. सूत्रों के अनुसार, मोहल्ला क्लीनिक का नया नाम अर्बन आरोग्य मंदिर रखा जा सकता है. बता दें कि आमलोगों को उनके क्षेत्र में रियायती दरों पर इलाज मुहैया कराने की नीति के तहत अरविंद केजरीवाल की सरकार ने दिल्ली के विभिन्न क्षेत्रों में मोहल्ला क्लीनिक ओपन किया था. हालांकि, भाजपा लगातार इसमें भ्रष्टाचार के आरोप लगाती रही है. दवाओं की आपूर्ति से लेकर डॉक्टरों की तैनाती तक में खेल होने का आरोप है.
भ्रष्टाचार की भी होगी जांच
मोहल्ला क्लीनिक में हुए कथित भ्रष्टाचार पर भी एक्शन लिए जाने की संभावना है. सूत्रों का कहना है कि बीजेपी की सरकार बनने के बाद मोहल्ला क्लीनिक में कथित भ्रष्टाचार के मामलों की जांच के लिए कमेटी भी गठित की जा सकती है. कमेटी इस बात का पता लगाएगी की मोहल्ला क्लीनिक के लिए दवाओं की खरीद में किस तरह से अनियमितता को अंजाम दिया गया. आरोप यह भी लगाया गया है कि मोहल्ला क्लीनिक में डॉक्टर आते भी नहीं और उन्हें सैलरी दी जाती थी. हालांकि, आम आदमी पार्टी इन आरोपों को लगातर खारिज करती रही है.
ACB की जांच में कई खुलासे
सूत्रों ने बताया कि मोहल्ला क्लीनिक की जांच रिपोर्ट आने के बाद उसे नए तरीके से बनाया जाएगा. इसके बाद फिर तमाम तरह की नियुक्तियां की जाएंगी. बता दें कि एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की जांच में कई खुलासे हो चुके हैं. पिछले साल हुई छानबीन में फर्जी लैब के बारे में पता चला था. शुरुआती जांच में तत्कालीन दिल्ली सरकर की ओर से नियुक्त दो डायग्नॉस्टिक लैब (एगिलस डायग्नॉस्टिक और मेट्रोपोलिस हेल्थकेयर) के बीच सांठगांठ का पता चला था. मोहल्ला क्लीनिक की ओर से 65 हजार से अधिक फर्जी टेस्ट विभिन्न लैब में कराने का भी दावा किया गया था.
New Delhi,Delhi
February 13, 2025, 21:46 IST
Source link