Congress’s Rakshabandhan celebration in Girwai | हजारों बहनों ने केदार का साथ देने लिया संकल्प, कलाई पर राखी बांध दिया भरोसा

ग्वालियरएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
केदार कंसाना के रक्षा बंधन उत्सव में हजारों की संख्या में पहुंची बहनें
- पांचवें आयोजन की सफलता ने मजबूत की दावेदारी
विधानसभा 14 ग्वालियर ग्रामीण में शुक्रवार को गिरवाई में हजारों बहनों ने कांग्रेस के युवा नेता केदार कंसाना का साथ देने का संकल्प लिया। दोनों हाथ ऊपर उठाकर हमेशा साथ निभाने का वादा किया। इसके बाद केदार की कलाई पर राखी बांधकर भरोसा दिलाया कि बहनें हमेशा उसके साथ हैं। यह वह क्षण था जब कांग्रेस नेता केदार कंसाना भी भावुक हो गए।
उन्होंने भरोसा दिलाया कि चाहें कुछ भी हो आज जो भाई-बहन का रिश्ता बना है उसे वह जीवन भर निभाएंगे। कांग्रेस के युवा नेता केदार का यह पांचवा रक्षाबंधन उत्सव था और हजारों बहनों ने उन्हें राखी बांधी है। इस दौरान उनके साथ मंच पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कल्याण सिंह सहित अन्य वरिष्ठजन मौजूद रहे।

मासूम बहनों ने बांधी केदार को राखी
मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए कभी भी तारीखों का ऐलान हो सकता है और आचार संहिता लागू हो सकती है। ऐसा माना जा रहा है कि अगले माह अक्टूबर के पहले या दूसरे सप्ताह में चुनाव की तारीखों का ऐलान हो सकता है। ऐसे में दावेदार अपने-अपने क्षेत्र में पूरा जोर लगा रहे हैं, लेकिन विधानसभा 14 ग्वालियर ग्रामीण में खुद ही कांग्रेस नेता केदार चर्चित बने हुए हैं। केदार ने रक्षाबंधन पर संकल्प लिया था कि वह ग्वालियर ग्रामीण में एक लाख बहनों से रक्षा सूत्र (राखी) बंधवा कर उनकी रक्षा और उनके हितों का ख्याल रखेंगे। पर केदार ने जितना सोचा था बहनों ने उससे ज्यादा बढ़ चढ़कर उनको आशीर्वाद और भरोसा दिया है। शुक्रवार को विधानसभा 14 ग्वालियर ग्रामीण के गिरवाई क्षेत्र में सीआर गार्डन में कांग्रेस का रक्षाबंधन उत्सव मनाया गया है। जिसमें हजारों बहनों ने पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनाया है।
कार्यक्रम में केदार बोले-आप आशीर्वाद दो बाकी मुझ पर छोड़ दो
गिरवाई में रक्षा बंधन उत्सव में बहनों को संबोधित करते हुए कांग्रेस के युवा नेता केदार कंसाना ने बहनों से कहा कि आप सिर्फ मुझे आशीर्वाद दो और भरोसा रखो उसके बाद सब कुछ मुझ पर छोड़ दो। आधी रात किसी बहन को कोई तकलीफ होगी तो उसका यह भाई उसकी मदद के लिए आकर खड़ा होगा। इस मौके पर केदार कंसाना भावुक नजर आए। यहां वरिष्ठ कांग्रेस नेता कल्याण सिंह ने भी बहनों को संबोधित करते हुए कहा कि आज उन्होंने कांग्रेस नेता पर जो विश्वास दिखाया है उसे हम बेकार नहीं जाने देंगे।

बहनों पर पुष्प बरसाते हुए कांग्रेस नेता
पुष्प वर्षा कर किया स्वागत
इसके बाद केदार कंसाना ने उन्हें राखी बांधने आई हजारों बहनों पर गुलाब के फूलों की बारिश की। उन्होंने मंच से आखिरी लाइन में बैठी महिलाओं तक पहुंचकर उन पर पुष्प वर्षा की, इस दौरान बहनें काफी खुश और भावुक नजर आई हैं। यहां केदार ने महिलाओं से कहा कि आज हमारे बीच बहन भाई का अटूट बंधन जुड़ने जा रहा है। उन्होंने बहनों से वादा किया कि उनका यह भाई कभी उनको परेशान नहीं होने देगा।
चार साल से लेकर 70 साल की बहन ने बांधी राखी
गिरवाई के सीआर गार्डन के पंडाल में कांग्रेस नेता केदार कंसाना को राखी बांधने के लिए हजारों बहनें पहुंची थीं। जैसे ही कांग्रेस नेता कंसाना ने अपना भाषण बंद किया और बहनांे से राखी बंधाने सेन्ट्रल स्टेज पर पहुंचे तो उनको राखी बांधने के लिए एक साथ हजारों बहनें उमड़ पड़ी। इन बहनों में 3 से 4 साल की बच्चियों से लेकर 65 से 70 साल की बुजुर्ग बहनें थी। यही नजारा देखने लायक था। बहनों ने राखी बांधी केदार ने सिर झुकाकर चरण वंदना की तो बहनों ने आशीर्वाद दिया।
Source link