A person who stole a scooter from the municipality was arrested | नगर पालिका में स्कूटी से चोरी करने वाला गिरफ्तार: डिग्गी में से तीन लाख निकाले; बिहार के बदमाश दिया था वारदात को अंजाम – Guna News

पुलिस की गिरफ्त में चोरी का आरोपी।
गुना नगर पालिका परिसर से स्कूटी की डिग्गी से रुपये चोरी करने के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। बदमाश डिग्गी में रखे तीन लाख रुपए चुरा ले गया था। बिहार और अनूपपुर जिले के बदमाशों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया था। पुलिस ने एक आरोपी को गिर
.
बता दें कि 22 सितंबर को बृजपाल सिंह जाट निवासी फ्रेंड्स कॉलोनी गुना द्वारा गुना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। उन्होंने पुलिस को बताया था कि दिनांक 18 सितंबर के दोपहर में उसने बैंक से 3 लाख रुपए निकाले और अपनी स्कूटी की डिग्गी में रखकर गुना नगर पालिका गया था। वह अपनी स्कूटी नगर पालिका प्रांगण में खड़ी कर अंदर ऑफिस चला गया था। कुछ देकर बाद वापस आकर देखा तो उसकी स्कूटी की डिग्गी से 3 लाख रुपए सहित चैक बुक व पासबुक गायब थे। वहां के कैमरे चैक करने पर दो व्यक्ति स्कूटी की डिग्गी खोलकर चोरी करते दिखाई दे रहे हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
एसपी संजीव कुमार सिंहा ने घटना को अंजाम देने वाले अज्ञात आरोपियों की जल्द से जल्द तलाश कर उन्हें गिरफ्तार कर चोरी गया माल बरामद करने के तत्काल निर्देश दिए थे। इसके बाद प्रभारी सीएसपी भरत नोटिया के मार्गदर्शन में गुना कोतवाली पुलिस ने आरोपियों की तलाश के लिए शहर में जगह-जगह लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले। साथ ही आरोपियों के फोटो व वीडियो फुटेज सोशल मीडिया पर प्रसारित किए गए।
पुलिस ने अपना मुखबिर तंत्र सक्रिय कर आरोपियों की तलाश में लगातार दबिश दी। इसी क्रम में चोरी को अंजाम देने वाले दोनों व्यक्तियों की पहचान कर ली गई और उनकी तलाश की गई। गुरुवार को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक आरोपी लखन उर्फ मखाडू पुत्र रामकुमार सिसोदिया (कंजर) उम्र 36 साल निवासी ग्राम लोहासुर, थाना कोतमा, जिला अनूपपुर को अशोकनगर के ईसागढ रोड से गिरफ्तार कर लिया गया।
बिहार का रहने वाला है आरोपी
पूछताछ पर चोरी करना स्वीकार करते हुए बताया कि उसने अपने बिहार निवासी साथी पुष्पेन्द्र यादव के साथ मिलकर गाड़ी की डिग्गी से पैसे चोरी किए थे। पुष्पेंद्र यादव ने उसे चोरी के रुपयों में से 1 लाख रुपए दिए थे। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से उसके हिस्से में आए 1 लाख रुपए बरामद कर लिए। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है।
Source link