Hundred years old, such an ancient Ganesh temple of Harda, where Siddhi Vinayak himself comes and fulfills the wishes of the devotees, here the trunk of the Lord is given. | यहां भगवान की प्रतिमा में सूंड बाईं दिशा में, दूर-दूर से आते हैं श्रद्धालु

- Hindi News
- Local
- Mp
- Harda
- Hundred Years Old, Such An Ancient Ganesh Temple Of Harda, Where Siddhi Vinayak Himself Comes And Fulfills The Wishes Of The Devotees, Here The Trunk Of The Lord Is Given.
हरदा8 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
हरदा शहर के गणेश चौक पर करीब सौ साल पुराना गणेश मंदिर है। जो भक्तों की आस्था और श्रद्धा का केंद्र है। इस मंदिर में भगवान गणेश प्रतिमा में सूंड अन्य मूर्तियों की अपेक्षा विपरीत दिशा में है। भगवान गणेश की दर्शन करने के लिए दूर-दूर से श्रद्धालु आते हैं।
मंदिर में प्रतिदिन दर्शन के लिए आने वाली नीलिमा बड़नेरे का कहना है कि उनकी जब से शादी हुई है तभी से वे रोजाना मंदिर में भगवान के दर्शन लिए आती है। उनका कहना है कि यह मंदिर करीब सौ सालों पुराना है यहां दर्शन मात्र से ही हर मनोरथ पूरे होते हैं। वहीं सुनील सहस्त्रबुद्धे का कहना है कि उन्हें मंदिर में आते हुए चालीस साल हो गए हैं। आमतौर पर गणेश प्रतिमाओं में सूंड बाईं दिशा में होती है। लेकिन यहां उसके विपरीत दायी दिशा में सूंड है। जिससे यहां की प्रतिमा जल्द फल देने वाली है।
वहीं मंदिर के पुजारी अंनत माफ़िदार ने बताया कि पहले यहां उनके पिताजी पूजा किया करते थे। उनके बाद से ही वो प्रतिदिन पूजन कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि मंदिर में स्थापित मूर्ति की सूंड दायी दिशा में होने से यहां के नियम कड़क है। यहां भक्तों की मनोकामना पूरी करने करने खुद सिद्ध विनायक आते हैं।
दाईं ओर घूमी हुई सूंड वाले गणेशजी
दायीं ओर घूमी हुई सूंड वाले गणेशजी हठी होते हैं। आमतौर पर ऐसी प्रतिमा घर और ऑफिस में नहीं रखी जाती। इनको स्थापित करने पर कई धार्मिक रीतियों का पालन करना जरूरी होता है। ऐसी प्रतिमा को देवालयों में स्थापित करके वहीं उनकी पूजा की जाती है। ऐसे गणेशजी का पूजन विघ्न-विनाश, शत्रु पराजय, विजय प्राप्ति, उग्र तथा शक्ति प्रदर्शन जैसे कार्यों के लिए फलदायी माना जाता है।
दायीं ओर घूमी हुई सूंड वाले गणेशजी सिद्धि विनायक कहलाते हैं। ऐसी मान्यता है कि इनके दर्शन से हर कार्य सिद्ध हो जाता है। किसी भी विशेष कार्य के लिए कहीं जाते समय यदि इनके दर्शन करें तो वह कार्य सफल होता है व शुभ फल प्राप्त होता है।


Source link