Risk of diseases in flood affected areas | स्वास्थ्य विभाग ने उतारी टीमें, CMHO ने किया एरिया का दौरा, निगरानी करने के आदेश

धार11 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
जिले में बीते सप्ताह के अंत में हुई अतिवृष्टि का असर जिले में अब तक देखने को मिल रहा है। नर्मदा पट्टी के जिन इलाकों में बारिश का पानी गांवों में पहुंच गया था, वहां हालात अब भी बिगड़े हुए है। नर्मदा का जलस्तर कम होने के कारण अब इन क्षेत्रों में वर्षा जनित रोगों के बढ़ने की संभावन बन गई है। इसकी रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग ने कवायद शुरू कर दी है। अधिकारियों ने मैदानी इलाकों का दौरा कर टीमों को लगातार भ्रमण करने के लिए कहा है। ताकि डूब प्रभावित क्षेत्रों में डेंगू, मलेरिया सहित अन्य मौसमी बीमारियों से लोगों को बचाया जा सके। इसके साथ ही आयुष विभाग की टीम को भी दवाई वितरण के साथ-साथ शिविर लगाने के लिए कहा गया है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एनएस गहलोत व जिला आयुष अधिकारी डॉ. रमेश चंद्र मुवेल द्वारा मनावर विकासखंड के डूब प्रभावित ग्राम अछोदा, एकलबारा व पुनर्वास स्थलों का भ्रमण किया। इस दौरान अधिकारियों ने लोगों के स्वास्थ्य के हाल जाने। प्रभावित क्षेत्र में दवाइयों की जानकारी ली गई। बीमार व्यक्तियों को स्वास्थ्य लाभ देने के लिए टीमों को सर्वे कर प्रतिदिन दवाईयों का वितरण करने के लिए कहा है।
वहीं प्रभावित गांवों में भ्रमण कर रही टीमों को बीमार लोगों को उपचार देने की सलाह दी। क्षेत्र की जनता से अपील की गई कि स्वास्थ्य के प्रति सजग रहे। मच्छरों के प्रकोप से बचने के लिए रात में नीम का धुआं करें। मच्छरदानी का प्रयोग करें।
सीएमएचओ डॉ. गहलोत ने बताया कि मच्छर विरोधी गतिविधियां संचालित करने के लिए प्रभावित ग्रामों में दवाई का छिड़काव करवाया जा रहा है। इसके अलावा गड्ढे, नाली, पोखर में टिमोफास का ट्रीटमेंट भी करवाया जा रहा है। इन ग्रामों में पांच स्वास्थ्य टीम निरंतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवा रही हैं। प्रत्येक ग्राम में स्वास्थ्य की निगरानी रखी जा रही है। डॉ. गहलोत ने खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजय कुमार मुवेल को निर्देश दिए कि क्षेत्रों की सतत निगरानी रखें तथा आवश्यक औषधियां क्षेत्र में प्रतिदिन वितरित हो ऐसी व्यवस्था बनाई जाए।
इस अवसर पर उपस्थित जिला मलेरिया अधिकारी धर्मेंद्र जैन तथा एपिडेमियोलॉजी श्रीनिवास साहू को भी सीएमएचओ डॉ. गहलोत ने निर्देशित किया कि मच्छरों से बचाव के लिए दवाई का छिड़काव करने के लिए दल को इन सभी ग्रामों में भेजें तथा उनकी निगरानी कर प्रत्येक घर में दवाई का छिड़काव करवाएं। जिला आयुष अधिकारी डॉ. मुवेल द्वारा आयुष विभाग द्वारा इन ग्रामों में स्वास्थ्य शिविर लगाने के लिए कहा।
Source link