Toll collection completed, yet street lights on National Highway closed, fear of accident at night due to cows | टोल वसूली पूरी, फिर भी नेशनल हाइवे पर स्ट्रीट लाइट बंद, रात को गायों के कारण हादसे का डर

- Hindi News
- Local
- Mp
- Shivpuri
- Toll Collection Completed, Yet Street Lights On National Highway Closed, Fear Of Accident At Night Due To Cows
शिवपुरी36 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
- जहां लाइट खराब हैं, उन्हें जल्द ठीक करवा देंगे
ग्वालियर से गुना के बीच शिवपुरी जिले की सीमा से होकर गुजरे नेशनल हाइवे पर दो जगह वाहनों से टोल वसूला जा रहा है। सुरक्षा की बात करें तो नेशनल हाइवे की स्ट्रीट लाइट बंद पड़ी हैं। इसी के साथ रात के अंधेरे में गायों का हाइवे पर डेरा कई जगह मिल जाएगा। ऐसे में वाहन चालकों को जगह-जगह जान का खतरा बना है। कई बार जरा सी असावधानी के कारण हादसे में लोगों की जान चली जाती है। हादसों में गोवंश की भी आए दिन मौत हो रही है।
शिवपुरी जिले के सुभाषपुरा से लेकर बदरवास तक करीब 100 किलोमीटर तक दैनिक भास्कर ने गुरुवार की रात 7 बजे से 8 बजे के बीच हाइवे लाइट का जायजा लिया। अधिकांश जगह हाइवे लाइट बंद मिलीं। आबादी वाली क्षेत्र, ब्रिज, बायपास, चौराहा, प्रसाधन केंद्रों पर स्ट्रीट लाइट के खंभे तो लगे हैं, लेकिन लाइटें बंद पड़ी हैं। कुछ जगह चंद लाइट जलती मिलीं तो कहीं पूरी सड़क पर अंधेरा पसरा पाया गया। इस दौरान सड़कों पर गायों के झुंड काफी तादाद में मिले हैं। बाइक, कार, ट्रक सवार बच-बचकर निकलने को मजबूर हैं। जरा सी असावधानी हुई तो ना सिर्फ कुचलकर गोवंश की जान चली जाएगी बल्कि वाहन चालक खुद हादसे का शिकार होकर अपनी जान से हाथ धो बैठेंगे। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने जल्द ध्यान नहीं दिया तो हादसे की संभावना हमेशा बनी रहेगी। बदरवास: बदरवास फोरलेन बायपास पर कई खंभों की लाइट खराब पड़ी हैं।
हाइवे पर जगह जगह गोवंश के झुंड बैठे रहने से वाहन चालकों का सफर मुश्किल भरा साबित हो रहा है। लाइट ठीक नहीं कराई जा रहीं और ना ही गोवंश को हटाया जा रहा है। सुभाषपुरा पुल: सुभाषपुरा पुल पर एक महीने से हाइवे की लाइट बंद पड़ी थी। हाइवे वालों को कॉल लगाने के बाद गुरुवार से आधी लाइटें जलना शुरू हो गई हैं। लेकिन आधी लाइटें अभी भी बंद हैं। सतनवाड़ा : शिवपुरी शहर से 15 किमी दूर स्थित सतनवाड़ा कस्बे में हाइवे पर 2 किमी में दोनों तरफ खंभे लगे हैं। गुरुवार की रात हॉस्पिटल की तरफ सिर्फ 4 ही खंभों पर लाइट जलती मिलीं। 3-4 जगह गायों का झुंड बैठा था। कोलारस : कोलारस फोरलेन बायपास पर रात में हाइवे लाइट बंद मिलीं। भड़ौता मार्ग वाली जगह ब्रिज पर खंभों की लाइट नहीं चल रहीं। गायों के झुंड सड़क पर बैठे रहने से वाहन चालक बच-बचकर निकलने को मजबूर हैं। प्रसाधन केंद्र कोलारस: कोलारस से पड़ोरा के बीच हाइवे का जन सुविधा केंद्र के नाम से प्रसाधन की व्यवस्था की है। हाइवे के दोनों तरफ 7-7 के मान से खंभे गाढ़कर लाइट तो लगा रखी है, लेकिन एक भी लाइट चालू नहीं है। हाइवे पर चलने वाले वाहन चालकों को अंधेरे की वजह से समझ नहीं आता कि यहां प्रसाधन की सुविधा भी उपलब्ध है।
^बरसात की वजह से लाइट खराब हो जाती हैं। जिले की सीमा में जिन जगहों पर लाइट खराब हैं, उन्हें जल्द ठीक करवा देंगे। वाहन चालकों को असुविधा ना हो, इसलिए सुरक्षा व्यवस्था पर भी ध्यान दिया जा रहा है। -उमाकांत मीणा, प्रोजेक्ट डायरेक्टर, एनएचएआई ग्वालियर
Source link