3 accused of assault arrested | पुलिस ने जुलूस निकालकर जेल भेजा, आरोपियों के कब्जे से 3 कट्टे और कारतूस बरामद किए

छतरपुर (मध्य प्रदेश)25 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
छतरपुर जिले के अलीपुरा थाना क्षेत्र में हमला और मारपीट कर भागे 4 आरोपियों में से 3 आरोपियों को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने तीनों आरोपियों के कब्जे से अलग-अलग तीन अवैध कट्टे और कारतूस बरामद किए हैं। वहीं पुलिस ने आरोपियों का जुलूस भी निकाला है।
मामले में फरियादी द्वारा रिपोर्ट की गई थी कि उसके और साथी के साथ ग्राम टीला के पास चार लोगों ने रास्ता रोककर मारपीट की थी। थाना अलीपुरा में धारा 323, 294, 506, 341, 34 IPC के तहत मामला दर्ज किया गया था। पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर रात में दबिश देकर तीन व्यक्ति जो घूमते हुए गिरफ्तार किया। तलाशी लेने पर उनके पास से अलग-अलग तीन अवैध कट्टे और कारतूस मिले। आरोपियों ने आरोप स्वीकार कर लिए।
मामले में अभी चौथे आरोपी की तलाश की जा रही है जो कि अभी फरार है। मामले में गिरफ्तार तीनों आरोपियों पृथ्वी सिंह, राघवेंद्र सिंह सहित एक अन्य को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।

Source link