मध्यप्रदेश

Case of death of journalist Yogesh Maithil | पत्नी के आरोप के बाद पत्रकारों ने SDM को हटाने की मांग की, CM के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

राजगढ़ (भोपाल)32 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

राजगढ़ के पत्रकार योगेश मैथिल (45) की ब्रेन हेमरेज से बुधवार रात भोपाल के एक निजी अस्पताल में मौत हो गई। इसके बाद मृतक की पत्नी रिचा मैथित ने नरसिंहगढ़ एसडीएम अंशुमन राज को इसके लिए जिम्मेदार बताया है। मामले ने तूल पकड़ा तो गुरुवार को जिले के पत्रकार एसडीएम को हटाने और मामले में न्यायिक जांच कराने की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंच गए। कलेक्टर हर्ष दीक्षित को राज्यपाल, मुख्यमंत्री और चुनाव आयोग के नाम ज्ञापन दिया। वहीं कलेक्टर ने पत्रकारों को जांच कराने का आश्वासन दिया है।

दरअसल, जिले के नरसिंहगढ़ में पत्रकार योगेश की पत्नी रिचा मैथिल बालिका छात्रावास की अधीक्षिका है। बताया जा रहा है कि 23 अगस्त को नरसिंहगढ़ एसडीएम अंशुमन राज ने पत्रकार योगेश मैथिल पर पॉस्को एक्ट में कार्रवाई करने को लेकर कारण बताओ नोटिस दिया गया था।

नोटिस में लिखा था कि प्रशासन की टीम ने 24 अगस्त को छात्रावास का निरीक्षण किया था। जिसमें छात्राओं ने योगेश मैथिल पर अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाया था। जिसे लेकर पत्रकार को नोटिस जारी कर उनकी पत्नी को छात्रावास की अधीक्षिका पद से भी हटाया गया था।

पत्नी बोली- SDM की बात उनके दिमाग में घर कर गई थी

इस मामले में मृतक योगेश मैथिल की पत्नी का कहना है कि मेरे पति को एसडीएम ने नोटिस देकर पॉस्को एक्ट लगाने की बात कही थी। इसके बाद से पति सदमे में थे और उनकी तबीयत बिगड़ गई थी। बुधवार शाम को उनकी भोपाल के निजी अस्पताल में मौत हो गई थी। इस वजह से उनकी जान चली गई।

बताया गया है कि योगेश की मौत के बाद उनकी पत्नी भी सदमे में है। मीडिया से बात करते समय वह बेहोश हो गई। मृतक योगेश की पत्नी रिचा ने बताया कि नरसिंहगढ़ एसडीएम ने मुझे सस्पेंड कर दिया और मेरे पति पर पॉक्सो एक्ट लगाने की बात कही थी। एसडीएम ने मेरे पति पर गंदे आरोप लगाए थे। मुझे भी मामले में फंसाने की बात कही थी। पति बार-बार कह रहे थे कि मेरी इतनी अच्छी छवि थी, जिसे एसडीएम ने बिगाड़ दी। मैंने उनसे कहा कि नरसिंहगढ़ के लोग आपको पहचानते हैं कि आप इस तरह के नहीं है। लेकिन एसडीएम की बात उनके दिमाग में घर कर गई, जिससे उनकी मौत हो गई।

पत्रकार योगेश मैथिल (45) की बुधवार रात ब्रेन हेमरेज के कारण भोपाल में मौत हो गई।

पत्रकार योगेश मैथिल (45) की बुधवार रात ब्रेन हेमरेज के कारण भोपाल में मौत हो गई।

SDM बोले- उनकी मौत का दुख हमें भी, लेकिन गंभीर आरोप लगे थे

वहीं नरसिंहगढ़ SDM अंशुमन राज का कहना है कि छात्रावास की छात्राएं जहां पढ़ने जाती है। वहां के हमारे एक शिक्षक के जरिए हमें बताया गया था कि छात्रावास की बच्चियां आपसे मिलना चाहती है। उन्हें कुछ शिकायत है। जिसको लेकर मैं और कुछ अधिकारी छात्रावास में बच्चियों से मिलने पहुंचे थे। वहां कुछ छात्राओं ने योगेश मैथिल पर गंभीर आरोप लगाए थे। जो पॉक्सो एक्ट की श्रेणी में आते हैं। जिसको लेकर हमने CWC को लिखा था। जिसके बाद CWC ने छात्राओं के कथन लिए थे। इसके बाद हमने योगेश मैथिल का पक्ष जानने के लिए उन्हें नोटिस देकर उनका जबाव मांगा था। इसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई। इलाज के दौरान उनकी दुःखद मौत हो गई। उनकी मौत का दुःख हमें भी है, लेकिन उन पर गंभीर आरोप लगे थे।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!