Panchayat Minister had meal with Ladli sisters | बोले- पहले बड़ी अशांति थी, अब शान्ति का टापू बन गयी है बमोरी

गुना40 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
लाडली बहनों के साथ भोजन करते पंचायत मंत्री।
पूर्व के जनप्रतिनिधियों की विध्वंसक कार्यशैली से संपूर्ण बमौरी विधानसभा में अराजकता और अशांति का माहौल था, मगर अब ये शान्ति का टापू बन गया है। इसका श्रेय पिछले दस वर्षों से जो आपसी सामंजस्य और सद्भाव यहाँ के नागरिकों में स्थापित हुआ है उसको जाता है। आप चाहें तो यहाँ के पुलिस प्रशासन से इसकी जानकारी ले सकते हैं कि यहाँ पहले के समय कितनी शिकायतें होती थी और आज कितनी।
ये बात प्रदेश सरकार के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने गुरुवार को अपने गृह विधानसभा बमौरी के भ्रमण के दौरान ग्राम हमीरपुर में जनसंपर्क के दौरान उपस्थित नागरिकों को संबोधित करते हुए कही। पंचायत मंत्री ने विधानसभा बमौरी के ग्राम बमौरी खुर्द, सूजाखेड़ी, झागर, सेनबोर्ड चौराहा, हमीरपुर, पाटी, कोहन अजरोड़ा, किशनपुरा सहित कई गावों में सघन जनसंपर्क कर लोगों की समस्याएँ सुनी और उनके निराकरण के लिए अधिकारियों को दिशानिर्देश दिए। साथ ही कई जगह निर्माण कार्यों में गुणवत्ता नहीं होने की शिकायत पर कार्यवाही करने की हिदायत भी दी। उन्होंने कई गावों में हितग्राही सम्मेलनों में शामिल होकर प्रदेश एवं केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही हितग्राहीमूलक योजनाओं के बारे में जानकारी दी एवं हितग्राहियों से संवाद भी किया। उनके साथ जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गायत्री भील, मंडल अध्यक्ष रिंकु धाकड़, सरपंच रामस्वरूप यादव, माखन यादव, कन्हैया कश्यप, दिनेश नागर, हेमंत नागर, जनपद पंचायत सीईओ पुष्पेन्द्र व्यास, एई नरेश कुशवाह आदि उपस्थित थे।
भ्रमण के दौरान पंचायत मंत्री का अनोखा और सादगी भरा रूप देखने को मिला। जब खेतों में काम कर रही महिलाओं को बुलाकर उनके साथ ख़ाना खाया और लाड़ली बहना योजना के बारे में भी पूछा। उनकी सादगी देख लाड़ली बहनों ने अपने संजू भैया एवं मुख्यमंत्री जिन्हें वे शिवराज मामा कहकर पुकार रहीं थीं उन्हें खूब धन्यवाद दिया।
Source link