Ambulance not found on time | ठिलिया में डालकर पति को अस्पताल लेकर पहुंची महिला, एक हादसे में कट गया था पैर, जुन्नारदेव में सामने आई बड़ी लापरवाही

छिंदवाड़ा11 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
जुन्नारदेव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आज एक महिला अपनी पति का इलाज करने के लिए उसे ठिलिया में लेकर पहुंची, जिसने प्रशासन के द्वारा चलाई जा रही संजीवनी योजना की पोल खोल कर रख दी।
दरअसल महिला गीता नागवंशी जुन्नारदेव नगर में रहती है उसके पति का पिछले दिनों भोपाल में हुए हादसे के बाद पैर कट गया था। महिला अपने बीमार पति का इलाज जुन्नारदेव अस्पताल में कर रही थी।
आर्थिक तंगी से जूझ रही महिला के पास कोई भी साधन नहीं था जिसमें हुए अपने पति को अस्पताल लेकर जा सके इसलिए उन्हें पहले 108 संजीवनी को कॉल किया लेकिन काफी देर तक 108 संजीवनी गंतव्य तक नहीं पहुंची।
बाद में महिला ने आज पड़ोस में भी लोगों से संपर्क किया लेकिन किसी ने भी उसकी मदद नहीं की बाद में थक हारकर एक ठिलिया लेकर आई, जिसमें वह अपने पति को ठिलिया में लेटाकर अस्पताल पहुँची। इस इस दौरान कुछ राहगीरों ने उसका वीडियो बना लिया जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर बोले- हमारे पास नहीं है व्यवस्था
आपको बता दे कि इस मामले के बाद जुन्नारदेव स्वास्थ्य महकमें की पोल खुल गई है। ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर का कहना है कि हमारे पास संजीवनी की व्यवस्था न होने के कारण उसका कोऑर्डिनेशन नहीं हो पा रहा है।
Source link