Huge Varghoda found in Agar Malwa | श्रीजी की माल, 12 तपस्वी और 1 दीक्षार्थी हुए शामिल, श्वेताम्बर मूर्तिपूजक जैन श्रीसंघ ने किया बहुमान

आगर मालवा22 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
जैन श्वेतांबर समाज के पर्युषण पर्व के समापन पर गुरुवार को जैन साध्वी मुक्तिरसा श्रीजी और अस्मिता श्रीजी की पावन निश्रा में श्रीजी की माल, 12 तपस्वी और 1 दीक्षार्थी का छावनी मार्ग स्थित वासुपूज्य तारक धाम से बैंड बाजे के साथ विशाल वरघोड़ा निकाला। इस वरघोड़े में भगवान की वेदी जी और सैकड़ों की संख्या में समाजजन शामिल हुए।
वेदी जी की महिलाओं ने गवली की, वरघोड़ा जिसमे महिलाएं सर पर कलश लेकर चल रही थी। विजयस्तम्भ चौराहे से माधवगंज, हाटपुरा झंडाचौक होते हुए अजितनाथ जैन मंदिर पहुंचा। यहां वेदी जी में विराजित भगवान पार्श्वनाथ की आरती की। इसके बाद वरघोड़ा नाना बाजार स्थित श्रीजी की माल के लाभार्थी मोतीलाल घूघरिया परिवार के निवास पर समाप्त हुआ।
जैन ओसवाल भवन में चातुर्मास के लिए विराजित साध्वी मुक्तिरसा श्रीजी ने प्रवचन देते हुए तप के महत्व को समझाया। इसके बाद जैन मूर्तिपूजक श्री संघ ने तपस्वी लब्धि जैन, ऋषभ जैन, सिद्धि जैन, पलक जैन, भव्य भंडारी, अर्हम कोठारी, वीर जैन, श्रेया जैन, जीवन बेन, हनु कोठारी, साक्षी जैन, सिद्धि मारू और दीक्षार्थी तरुण कुमार दिलीप जैन निवासी डग जो इस छोटी सी उम्र में आने वाली 7 दिसंबर को मुंबई में सांसारिक सुख का त्याग कर जैन दीक्षा ग्रहण करेंगे का बहुमान किया। इसके बाद जैन ओसवाल भवन में समाज का साधर्मिक वात्सल्य का आयोजन किया।

Source link