I ran a family, not a government, if you get the benefits of the schemes then I will consider that my being Chief Minister has been successful: Shivraj | सीएम शिवराज बोले- मैंने सरकार नहीं, परिवार चलाया, योजनओं का लाभ आपको मिल गया तो समझूंगा मेरा मुख्यमंत्री रहना सफल हो गया

- Hindi News
- Local
- Mp
- Indore
- I Ran A Family, Not A Government, If You Get The Benefits Of The Schemes Then I Will Consider That My Being Chief Minister Has Been Successful: Shivraj
इंदौरएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा बुधवार को शहरी हिस्से के सभी 6 विधानसभा क्षेत्रों में निकली। यात्रा में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय पूरे समय शामिल रहे। दोपहर 12.20 बजे शुरू हुई यात्रा रात 8.25 बजे खत्म हुई।
करीब 8 घंटे चली यात्रा में मुख्यमंत्री ने सिर्फ दो बार ब्रेक लिया। हालांकि हर विधानसभा में उन्होंने दो से ढाई किमी ही यात्रा की। बाकी कार से तय स्थान पर पहुंचे। पूरा यात्रा मार्ग केसरिया झंडों से पाटा गया था। भारत माता की जय और वंदे मातरम् के नारे लगातार गूंज रहे थे। शहरभर में 1 हजार मंचों से स्वागत हुआ।
राऊ विधानसभा के भोला राम उस्ताद मार्ग से शुरू हुई यात्रा कुलकर्णी नगर में समाप्त हुई। यात्रा में विधाभसभा चुनाव के दावेदारों ने शक्ति प्रदर्शन किया। कई जगह भीड़ उमड़ी। हालांकि इस बार यात्रा रहवासी इलाकों के बजाय बाजार या मुख्य मार्ग पर ज्यादा देर रही। जन आशीर्वाद यात्रा के आखिर में मुख्यमंत्री ने रात करीब सवा आठ बजे आमसभा काे भी संबाेधित किया।
उन्हाेंने कहा कि सरकार की सारी याेजनाओं का लाभ एक-एक व्यक्ति तक पहुंच जाए ताे मैं समझूंगा मेरा इतने साल मुख्यमंत्री रहना सफल हाे गया। मैंने सरकार नहीं परिवार चलाया है। लाड़ली बहनाें के लिए जाे याेजना शुरू की है वह अभूतपूर्व है। करप्शन नाथ की सरकार ने मेरे द्वारा चलाई जा रही बहुत सी योजनाओं को बंद कर जनता का हक छीनने का कार्य किया था। चाहे वह संबल योजना हो या फिर कन्या विवाह योजना सभी बंद कर दी।
कांग्रेस और उनका घमंडिया गठबंधन सनातन विरोधी है। वे सनातन की तुलना डेंगू ,मलेरिया से करते हैं, लेकिन वह नहीं जानते कि सनातन हमेशा से है और हमेशा रहेगा। इधर, मीडिया से बातचीत में शिवराज ने कहा कि यात्रा में ऐतिहासिक भीड़ थी। हर वर्ग के लाेग थे। कांग्रेस की जन आक्राेश यात्रा पर कटाक्ष करते हुए बाेले कि उनके हिस्से में आक्राेश ही आएगा। दो स्थानों पर क्रेन के द्वारा बड़ी फूलमाला पहनाई। सबसे बड़ा मंच कृष्णपुरा छत्री पर लगा था।
झलकियां- एक मिनट मंच पर रुके, लाड़ली बहनों को शुक्रिया कहा
- सीएम वैसे ताे किसी मंच पर नहीं चढ़े, लेकिन विधानसभा पांच में लगे एक मंच पर बड़ी संख्या में महिलाएं थीं। एमआईसी सदस्य नंदू पहाड़िया ने हाथ पकड़कर उन्हें ऊपर चढ़ा दिया। वे एक मिनट रुके और लाड़ली बहनाें को शुक्रिया कहा।
- विधानसभा एक में उस दाैरान विवाद की स्थिति बन गई जब भाजपा के ही कुछ नेताओं काे पुलिस ने घेरा। बाद में वे खुद ही थाने पहुंच गए। इसमें दिनेश शुक्ला व संजय शर्मा सहित अन्य थे।
- विधानसभा चार में तीन-चार मंचाें पर राजेंद्र धारकर सहित पुराने नेताओं की तस्वीर लगा रखी थी। इस पर लिखा था कि चार नंबर काे भाजपा की अयाेध्या बनाने वाले नेता।
- गौराकुंड चौराहे पर मुख्यमंत्री ने कार्यकर्ताओं के साथ चाय का आनंद लिया। यहां से विधायक आकाश विजयवर्गीय के साथ तीन नंबर की यात्रा शुरू की।
- शाम 4 बजे राजबाड़ा पहुंचकर यहां सीएम चौहान, राष्ट्रीय महासचिव विजयवर्गीय, विधायक आकाश विजयवर्गीय के साथ देवी अहिल्या प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए।
पश्चिम से लेकर मध्य क्षेत्र तक रेंगते रहे वाहन, स्कूल बसें फंसी
जनआशीर्वाद यात्रा के दौरान पश्चिम से लेकर मध्य क्षेत्र में वाहन रेंगते रहे। लोग ट्रैफिक जाम के कारण परेशान होते रहे। शहर के 10 से ज्यादा स्कूलों की बसें भी जाम में फंसी रहीं। समय पर घर नहीं पहुंचने से बच्चों के परिजन परेशान होते रहे। वाहन चालक गलियों से होकर गुजरने का प्रयास करते रहे, लेकिन मुख्य मार्गों पर सड़कों पर ही स्वागत द्वार लगे होने से बार-बार जाम लगता रहा। अन्नपूर्णा मार्ग पर कुछ अस्पतालों की एंबुलेंस को भी रास्ता बदलकर जाना पड़ा। गणेश गंज, अंतिम चौराहा, टोरी कॉर्नर, गोराकुण्ड, खजूरी बाजार, राजबाड़ा, कृष्णपुरा छत्री, नंदलालपुरा चौराहा, गौतमपुरा, मालवा मिल चौराहा, पाटनीपुरा, नंदनगर चौराहा, तीन पुलिया चौराहा, परदेशीपुरा आिद जगह जाम लगता रहा, लोग परेशान होते रहे।
Source link