मध्यप्रदेश

Fever syrup found to be of poor quality | कंपनी ने वापस बुलवाई, जिले में आई थी 9 हजार से अधिक शीशियां

बैतूल35 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

बच्चों को बुखार में दी जाने वाली सीरप के लो क्वालिटी स्टेंडर्ड होने के बाद कंपनी ने उसे वापस बुला लिया है। बैतूल जिले में यह दवा हजारों की तादाद में पीएचसी और सीएचसी में बांट दी गई है। इसे भी अब वापस बुलवाया जा रहा है।

धार की क्वेस्ट लेबोरेट्री प्राइवेट लिमिटेड ने बैतूल सीएमएचओ को एक पत्र लिखकर अवगत कराया है कि बैच नंबर एल 04133 मई 2023 में बनी पैरासिटामोल पिड्रीएटिक ओरल सपेंशन 125 ग्राम गुणवत्ताहीन पाई गई है। जिसकी एमपीपीएचसीएल में जांच की गई थी। इसलिए इस दवा को तुरंत बाजार से वापस करवाया जाए। कंपनी के इस पत्र के बाद सीएमएचओ ने ड्रग इंस्पेक्टर को निर्देश दिए है कि वे तुरंत बाजार और सभी स्टोर से दवा वापस बुलवा लें।

मार्केट में कम, लेकिन वापस बुलवाई

बताया जा रहा है कि यह दवा जेनेरिक प्रकृति की है। बैतूल में कुछ दवा व्यवसायियों ने बताया कि इस सीरप का सैंपल फेल हो गया है। इसे वापस करने उन्हें भी पत्र प्राप्त हुआ है। लेकिन यह बैतूल के दवा बाजार में कम ही उपलब्ध होती है।

सरकारी स्टोर में हजारों बोतलें आई

बैतूल में सीएमएचओ के स्टोर में यह दवा 9 हजार 400 बोतलें आई थीं। जिसमें से 5 हजार से ज्यादा सीरप जिले के पीएचसी और सीएचसी को भेज दिए गए थे। अब भी जिला स्तर के स्टोर में उसकी 4200 शीशियां बची हुई है।

ड्रग इंस्पेक्टर जॉन प्रवीण कुजूर ने बताया कि सभी मेडिकल स्टोर को इस दवा को नहीं बेचने की ताकीद कर दी गई है। जिला स्टोर में इसके सैंपल लिए गए है। इसे वापस भेजने को कहा गया है।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!