Police awareness campaign to protect from cyber crime | अनजान लिंक को नहीं खोलें, फेक फोन कॉल पर कोई भी जानकारी शेयर करने से बचें

कटनी11 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
साइबर क्राइम के प्रति जागरूकता लाने और छात्रों को साइबर क्राइम से बचाने के लिए अभियान चला रहा है। अभियान के तहत दिल्ली पब्लिक स्कूल में नगर पुलिस अधीक्षक ख्याति मिश्रा और साइबर सेल की टीम ने साइबर क्राइम के संबंध में जानकारी दी। इस दौरान छात्रों को बताया गया की साइबर अपराधों से बचने का एक प्रमुख रास्ता स्वयं का जागरूक होना है।
विशेष तौर पर नव युवकों को किशोर उम्र में साइबर फ्रॉड को लेकर जागरूकता आएगी तो वह समाज मे ज्यादा प्रभावशाली होगी। हर घर मे सबसे ज्यादा सोशल मीडिया, इंटरनेट का उपयोग नई पीढ़ी ही कर रही है।
इस सेमिनार के माध्यम से न सिर्फ बच्चों को साइबर क्राइम को लेकर जानकारी दी गई, बल्कि फ्रॉड से बचने और किसी फ्रॉड का शिकार होने पर इस पर तत्काल क्या करना करना चाहिए। इस संबंध में जानकारी दी गई।
नगर पुलिस अधीक्षक ख्याति मिश्रा ने अपने मोबाइल कि सुरक्षा, किसी अनजान लिंक को नहीं खोलना, फ्रॉड और फेक फोन कॉल पर कोई भी महत्वपूर्ण जानकारी शेयर नहीं करना, ओटीपी, पासवर्ड को किसी को नहीं बताने के लिए कहा गया।
साथ ही छात्र-छात्राओं को विशेष सतर्क रहने के लिए भी कहा गया। इस दौरान बच्चों के सवालों का जवाब भी दिया गया। जागरूकता सेमीनार में साइबर सेल प्रभारी एसआई उदयभान मिश्रा, बस स्टैंड चौकी प्रभारी उनि हरबचन कुडापे, अजय साकेत सहित स्कूल का स्टाफ मौजूद रहे।

Source link