मध्यप्रदेश

Traffic Warden Organization meeting held in Indore | शहर के ट्रैफिक को बेहतर करने के लिए चौराहों पर सेवाएं देंगे संगठन के सदस्य

शफी शेख.इंदौर39 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

इंदौर के ट्रैफिक को सुगम एवं सुचारु रूप से संचालित करने में ट्रैफिक वार्डन संगठन के सदस्य अपना योगदान देंगे। सप्ताह में दो दिन शहर के विभिन्न चौराहों पर वे अपनी सेवाएं देंगे। इस काम के लिए युवाओं को भी जोड़ेंगे तथा वरिष्ठ सदस्यों को आमंत्रित कर उनके अनुभवों का लाभ लेने के लिए मार्गदर्शन लेंगे। निजी होटल में ट्रैफिक वार्डन संगठन की एक मीटिंग आयोजित हुई।

शहर के यातायात को सुगम बनाने में संगठन पिछले 40 सालों से सक्रिय है। बैठक में निर्णय लिया है कि वरिष्ठ सदस्यों को आमंत्रित कर उनके अनुभवों का लाभ लेकर विभिन्न चौराहों पर यातायात व्यवस्था में सहयोग करेंगे। संगठन के वरिष्ठ सदस्य मुरली खंडेलवाल ने बताया कि ट्रैफिक वार्डन संगठन की स्थापना 40 साल पूर्व 1983 में स्व. जगत नारायण जोशी द्वारा की गई थी तभी से ट्रैफिक वार्डन संगठन सतत, यातायात व्यवस्था में अपना सहयोग प्रदान करता आ रहा है। संगठन में शहर के कई गणमान्य नागरिकों ने अपनी सक्रिय भूमिका निभाई है।

इन चौराहों पर सेवाएं देते आ रहे है सदस्य

मीटिंग में संगठन के 50 सदस्य उपस्थित रहे। संगठन द्वारा शहर में अनेक मुख्य त्योहारों पर गुरु नानक जयंती चल समारोह, अग्रसेन जयंती, लोक माता अहिल्याबाई पालकी यात्रा, नवदुर्गा उत्सव एवं डोल ग्यारस चल समारोह, अनंत चतुर्दशी के चल समारोह में पिछले अनेक वर्षों से झांकी यात्रा के मार्ग में, चिकमगलूर चौराहे से संपूर्ण मार्ग के लगभग 30 चौराहों पर ट्रैफिक वार्डन संगठन के सदस्य अपनी सेवाएं देते आ रहे हैं। मीटिंग में ट्रैफिक वार्ड संगठन को मजबूत बनाने के लिए अनेक रचनात्मक सुझाव भी प्राप्त हुए। संगठन में शहर के सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं यातायात व्यवस्था में सहयोग प्रदान करने के इच्छुक युवाओं को भी जोड़ने का प्रयास करेंगे। साथ ही सप्ताह में 2 दिन संगठन के सभी सदस्य, शहर के विभिन्न चौराहों पर यातायात को सुगम एवं सुचारु रूप से संचालित करने में अपना सहयोग प्रदान करेंगे।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!