आंगनबाड़ी सेविका के बेटे ने किया कमाल, दस साल में बनाई इतनी संपत्ति, जीरो गिनते-गिनते चकरा जाएगा दिमाग

जमुई. कहते हैं कि सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता. अगर मेहनत पूरी निष्ठा के साथ की जाए तो आपको सफल होने से कोई रोक भी नहीं सकता. कुछ ऐसा ही कर दिखाया जमुई के एक युवक ने जिसने अपने बूते इतना बड़ा कारोबार खड़ा कर दिया कि उसकी संपत्ति के जीरो गिनते-गिनते आपका दिमाग चकरा जाएगा. दरअसल, यह कहानी है जमुई के एक ऐसे युवा की, जिसका ना तो कोई गॉडफादर था और न ही बिजनेस इंडस्ट्री में इसकी कोई पहचान थी. लेकिन इसने अपने बूते 973 करोड रुपए का कारोबार खड़ा कर दिया. यह कहानी है जमुई जिले के अलीगंज प्रखंड क्षेत्र के नोनी गांव के रहने वाले रवि आर कुमार की.
बचपन में मां के आंगनबाड़ी में पढ़ते थे रवि
रविरंजन कुमार की कहानी काफी संघर्षों से भरी है. रवि की मां गांव में ही आंगनबाड़ी चलाती हैं. जबकि उनके पिता पेशे से किसान हैं. रवि का बचपन अपनी मां के साथ बीता और वह अपनी मां के आंगनबाड़ी केंद्र पर पढ़ने जाया करते थे. इसके बाद वह अपनी उच्च शिक्षा लेने के लिए दिल्ली चले गए, जहां उन्होंने पढ़ाई पूरी करने के बाद स्कॉलरशिप पर न्यूयॉर्क में मार्केटिंग की पढ़ाई की. न्यूयॉर्क में पढ़ाई करने के बाद जब उन्हें नौकरी नहीं मिली तब उन्होंने मजबूरी में कई काम किया.
अफगानिस्तान में लगा दी थी जान की बाजी
रवि कुमार ने मजबूरन यूएस एयर फोर्स के साथ काम करना शुरू किया, जहां से उन्हें अफगानिस्तान भेजा गया और उन्होंने अपनी जान की बाजी लगाई. इसके बाद वर्ष 2013 में उन्होंने ट्रेडिंग का काम शुरू किया फिर उसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. मात्र 10 वर्षों में उन्होंने 973 करोड़ रुपए का अपना अंपायर खड़ा कर लिया. रवि कुमार का नाम पिछले साल मोस्ट एक्यूरेट ट्रेडर्स के रूप में गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज किया गया था. रवि अब तक 56 देश से अधिक की यात्रा कर चुके हैं. रविरंजन कुमार युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत बन गए हैं तथा अपनी सफलता से अपने और अपने जिले का नाम रोशन कर दिया है.
FIRST PUBLISHED : May 19, 2024, 21:52 IST
Source link