मध्यप्रदेश

Celebrate the festivals peacefully, with brotherhood and harmony in a congenial atmosphere. Statues should not be placed anywhere other than the Jadmi bridge site of Kareri. | कलेक्टर किशोर कन्याल बोले- हर हाल में शांति व्यवस्था रखनी होगी

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Shajapur
  • Celebrate The Festivals Peacefully, With Brotherhood And Harmony In A Congenial Atmosphere. Statues Should Not Be Placed Anywhere Other Than The Jadmi Bridge Site Of Kareri.

शाजापुर (उज्जैन)20 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

आगामी 19 सितम्बर को गणेश चतुर्थी (श्री गणेश उत्सव प्रारंभ), 25 सितम्बर को डोल ग्यारस एवं 28 सितम्बर को अनंत चतुर्दशी (श्री गणेश विसर्जन) व मिलाद-उन-नबी आदि अन्य त्यौहार मनाया जाएगा। इन त्यौहारों को शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाए जाने के लिए सोमवार को जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक कलेक्टर किशोर कन्याल एवं पुलिस अधीक्षक यशपाल सिंह की मौजूदगी में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में हुई।

बैठक में सभी धर्मों के प्रतिनिधियों से अनुरोध किया कि आने वाले त्यौहारों को शांतिपूर्ण तरीके से, भाईचारे के साथ, सौहार्दपूर्ण वातावरण में सद्भाव के साथ मनाएं। कलेक्टर ने कहा कि आगामी त्यौहारो में निकलने वाले चल समारोह के दौरान शांति व्यवस्था बनी रहे, इसका दायित्व आयोजक का होगा। चल समारोह के लिए आयोजक मार्ग तय करें। साथ ही आयोजक की जिम्मेदारी होगी के वे सुरक्षा के लिए वालेंटियर्स लगाएं।

उन्होंने कहा कि शहर में हर हाल में शांति व्यवस्था रखनी होगी। इस मौके पर उन्होनें संबंधित विभागों के अधिकारियों को आने वाले त्यौहारों के दौरान पुलिस व्यवस्था, पेयजल, साफ-सफाई, विद्युत आपूर्ति आदि की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। कलेक्टर कन्याल ने शहर के नागरिकों से अनुरोध किया है कि वे श्री गणेश की प्रतिमा का विसर्जन यहां-वहां नहीं करें, विसर्जन के लिए करेड़ी के जादमी पुल स्थल निर्धारित किया गया है। उन्होंने कहा कि शहर की सभी मूर्तियों को आजाद चौक में लेकर आएं और यहां से मूर्तियों को एकत्रित कर विसर्जन के लिए वाहन द्वारा ले जाया जाएगा।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!