Neemuch-Congressmen staged a protest and submitted a memorandum against the irregular and illegal recruitments prevalent in Manasa Municipal Council. | धरना देकर 10 सूत्री मांगों को लेकर सीएमओ को ज्ञापन सौंपा

- Hindi News
- Local
- Mp
- Neemuch
- Neemuch Congressmen Staged A Protest And Submitted A Memorandum Against The Irregular And Illegal Recruitments Prevalent In Manasa Municipal Council.
नीमच24 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
सोमवार को मनासा नगर परिषद पर कांग्रेस कार्यकर्ता और पदाधिकारी पहुंचे। जहां उन्होंने नगर परिषद का घेराव किया और धरना दिया। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता और पदाधिकारी ने नगर परिषद के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और विरोध प्रदर्शन किया। इस अवसर पर कांग्रेसियों ने 10 सूत्री मांगों का ज्ञापन नगर परिषद सीएमओ के एल सूर्यवंशी को दिया।
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मनासा, शहर कांग्रेस कमेटी मनासा, मंडलम कांग्रेस कमेटी मनासा, कांग्रेस पार्षद दल मनासा द्वारा दिए संयुक्त ज्ञापन के माध्यम से मुख्य रूप से नगर परिषद में नियम विरुद्ध कर्मचारियों की भर्ती किए जाने, नगर पालिका क्षेत्र में व्याप्त अव्यवस्थाओं को लेकर अपने नाराज की व्यक्त की। इसके साथ ही नगर वासियों को हो रही परेशानी को दूर करने की मांग की। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नगर पालिका उपाध्यक्ष पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए की गई भर्तियों को निरस्त करने सहित कई अन्य मांगे की गई।
इस दौरान प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री मंगेश संघई, पार्षद दिनेश राठौर इंद्रमल पामेचा, दीपक गहलोत, सुरेश धनगर,आदि उपस्थित रहे।

Source link