मध्यप्रदेश

Businessman who cheated farmers arrested. 22 farmers were defrauded to the tune of Rs 25 lakh. Payment was not made after purchasing wheat. | 22 किसानों से की थी 25 लाख की धोखाधड़ी, गेंहू खरीद कर नहीं किया था भुगतान

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Betul
  • Businessman Who Cheated Farmers Arrested. 22 Farmers Were Defrauded To The Tune Of Rs 25 Lakh. Payment Was Not Made After Purchasing Wheat.

बैतूल18 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

दो दर्जन किसानों से धोखाधड़ी कर भागने वाले व्यापारी को बैतूल बाजार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वह दो महीने से फरार चल रहा था। जिससे परेशान किसान थाने से लेकर एसपी और कलेक्टर दफ्तर के चक्कर लगा रहे थे।

थाना बैतूल बाजार के अपराध क्रमांक 363/2023 धारा 420, 409 IPC के तहत पिछले 28 अगस्त को व्यापारी हरिप्रसाद पिता सुन्दरलाल हुडे खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी। उस पर बड़ोरा कृषि मंडी में करीब 22 किसानों से गेहूं खरीदी कर भाग निकलने का आरोप है। वह किसानों का करीब 25 लाख रुपए न देकर फरार हो गया था। उसने यह खरीदी 7 जुलाई को की थी।

यह है मामला

कृषि उपज मंडी बैतूल में अनाज खरीदने वाले व्यापारी द्वारा 22 किसानों से 23 लाख 97 हजार रुपए की धोखाधड़ी करने का सनसनीखेज मामला सामने आया था। श्री हरि ट्रेडर्स फर्म के नाम से हरिप्रसाद हुडे द्वारा कृषि उपज मंडी बैतूल में अनाज की खरीदी की जाती है। उक्त व्यापारी द्वारा जुलाई माह में कृषि उपज मंडी बैतूल के 21 किसानों से अनुबंध कर गेंहू की खरीदी की गई थी।

नियमानुसार खरीदी के बाद पांच दिनों में किसानों को भुगतान करना अनिवार्य है। परंतु गेहूं खरीदी करने के बाद व्यापारी हरिप्रसाद ने किसानों को भुगतान नहीं किया। साथ ही कृषि मंडी बैतूल में आना बंद कर दिया। भुगतान नहीं मिलने से परेशान किसानों ने इसकी शिकायत कलेक्टर बैतूल एसडीएम एवं भार साधक अधिकारी कृषि उपज मंडी बैतूल सहित बैतूल बाजार थाने में की गई।

धोखाधड़ी का मामला दर्ज

किसानों की शिकायत पर बैतूल बाजार पुलिस ने धोखाधड़ी करने वाले श्री हरि ट्रेडर्स कंपनी के संचालक हरिप्रसाद हुडे निवासी भरकावाड़ी के खिलाफ धारा 420, 409 के तहत आपराधिक प्रकरण दर्ज किया है।

हरिप्रसाद द्वारा 22 किसानों जिसमें राजेंद्र सेलगांव, दशरथ बैतूल, महेश ताईखेड़ा, राकेश रतनपुर, मनोहर देवठान, मधु खंडारा, धनराज खेड़ी, आयुष गेहूं बारसा, दिनेश लालावाड़ी, कैलाश आठनेर, माया बंजारीढाल, रामदयाल नयेगांव, विकास भरकावाड़ी, शिवकुमार नीमपानी, रामचरण, फूलचंद, अरविंद्र कुशवाह, महेश सूर्यवंशी शामिल है को 23 लाख 91 हजार रुपए का भुगतान नहीं कर धोखाधड़ी की गई। भुगतान नहीं मिलने से परेशान किसानों ने कलेक्टर, एसडीएम भारसाधक अधिकारी एवं बैतूलबाजार थाने में शिकायत कर भुगतान दिलवाने की गुहार लगाई थी।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!