अजाक्स प्रांतीय अध्यक्ष के मुख्य आतिथ्य में अजाक्स संगठन का शपथ एवं सम्मान समारोह संपन्न

छतरपुर। छतरपुर जिले में मप्र के अजाक्स संगठन के प्रांतीय अध्यक्ष एवं अपर मुख्य सचिव जे एन कंसोटिया की मुख्य अतिथि में आज ऑडोटोरियम में अजाक्स संगठन के नए जिलाध्यक्ष के शपथ समारोह एवं पूर्वाध्यक्ष केडी अहिरवार के सम्मान समारोह में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सागर संभाग के सभी जिलों के अजााक्स संगठन के अध्यक्ष एवं अन्य सदस्यगण के अलावा अजाक्स कर्मचारी एवं अधिकारी मौजूद थे।

इस अवसर पर प्रांतीय सचिव एसएल सूर्यवंशी के अलावा और पदाधिकारी भी मौजूद थे। पं्रातीय अध्यक्ष जेएन कंसोटिया ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि अजाक्स संगठन अधिकारी और कर्मचारियों का एक संगठन है। जो दलित एवं शोषित वर्ग के लोगों की मदद के लिए बना है। उन्होंने अपने भाषण में गौतम बुद्ध, बाबा साहब अंबेडकर के सम्मान में बोला कि बाबा साहब ने संविधान का निर्माण किया था। जिसमें उन्होंने सभी को समानता का अधिकार मिले और छुआछूत, भेदभाव न रहे। परंतु छतरपुर के बुंदेलखंड में अधिकांशत: ऐसी शिकायतें आत है कि अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति के लोगों को दबंगों द्वारा परेशान किया जाता है। इसके लिए ऊंचे पदों पर बैठे लोगों को इनका साथ देना चाहिए।श्री कंसोटिया ने यह भी कहा कि छतरपुर जिले में मैं पहली बार कलेक्टर बन के आया था। इसलिए जिले से मेरा व्यक्तिगत लगाव है। उन्होंने अजाकस के सभी पदाधिकारियों को शपथ दिलाई इसके अलावा नए जिलाध्यक्ष लाल बहादुर को अच्छा काम करने की नसीहत भी दी। साथ में पूर्व अजाक्स के अध्यक्ष केडी अहिरवार के कार्यकाल की प्रशंसा भी की।

प्रांतीय सचिव एसएल सूर्यवंशी ने अजाक्स के जुड़े सभी कर्मचारी अधिकारियों को इस कार्यक्रम के लिए आभार प्रदर्शन किया और कहा कि इत्ती भीड़ देखकर लगता है कि अजाक्स संगठन पूरे प्रदेश में मजबूती के साथ उभर रहा है। सूर्यवंशी ने सभी अजाक्स के अधिकारी कर्मचारियों को कहा कि वह अपनी समाज के लोगों को हर संभव मदद करें। ताकि उनके जीवन में भी नई ऊर्जा और उत्साह उत्पन्न हो। अनुसूचित जनजाति के लोगों का वर्षों से शोषण होता रहा परंतु वर्तमान में समाज जाग गई है और लोग संगठित हुए है हजारों की तादाद में अजाक्स संगठन के लोग एक जुट हुए है। पूरे प्रदेश में अजाक्स संगठन काम कर रहा है और प्रांतीय अध्यक्ष माननीय श्री जे एन कंसोटिया के नेतृत्व में कार्य किया जा रहा है।हर गांव में एक 10 सदस्यीय समिति बनाएं तथा गांव के लोगों की समसयाओं का निदान कराएं। इसके अलावा अनुसूचित जनजाति के छात्र छात्राओं को शासन द्वारा मिलने वाली सभी सुविधाओं का लाभ दिलाएं। पूर्व जिलाध्यक्ष केडी अहिरवार ने छतरपुर जिले में आए मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथियों का स्वागत किया और आभार जताया।