मध्यप्रदेश

Whom did Scindia ‘kiss’? | मां की गोद में बेबी गर्ल को देख खुद को नहीं रोक पाए ज्योतिरादित्य सिंधिया, किया प्यार

ग्वालियरएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

सिंधिया बच्ची के माथे पर किस करते हुए, सभी हो गए हैरान

  • विश्वकर्मा योजना शुभारंभ के मंच पर ऐसा किया

ग्वालियर में सिंधिया रियासत के मुखिया और केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का अलग ही रूप नजर आया है। उन्होंने मंच पर जाते समय एक बच्ची को उसकी मां की गोद में देखा तो उस बेबी गर्ल की सुंदरता ने सिंधिया को अपनी ओर खींच लिया। ज्योतिरादित्य सिंधिया बच्ची के पास पहुंचे उसकी पीठ पर हाथ रखकर दुलारा और पलक झपकते ही उसके माथे पर एक “किस’ कर दिया। यह देख वहां सभी लोग हैरान हो गए।

ग्वालियर में सिंधिया रियासत के किसी भी मुखिया ने अभी तक आम लोगों के बीच में जाकर इस तरह घुलने मिलने की कोशिश नहीं की है। पर सिंधिया के ऐसा करने से वहां मौजूद सभी महिलाएं व विश्वकर्मा समाज के लोग, भाजपा के सदस्य उनके मुरीद हो गए। अब हर तरफ केन्द्रीय मंत्री सिंधिया के इसी अंदाज की चर्चा हो रही है।

मंच के पास एक महिला की गोद में मासूम बच्ची को देख सिंधिया पहुंचे किया दुलार

मंच के पास एक महिला की गोद में मासूम बच्ची को देख सिंधिया पहुंचे किया दुलार

ग्वालियर की सिंधिया रियासत के मुखिया ज्योतिरादित्य सिंधिया जब से भाजपा में पहुंचे हैं वह बदलते जा रहे हैं। सिंधिया घराने के सदस्यों से मिलना लोगों के लिए आम बात नहीं होती थी तो उनको छूना तो दूर की बात है। पर जबसे सिंधिया ने भारतीय जनता पार्टी ज्वाइंन की है वह हर समय कुछ न कुछ ऐसा कर जाते हैं जो सिंधिया घराने में अब तक कोई ने नहीं किया होता है। जैसे महारानी लक्ष्मीबाई की समाधि पर पहुंचकर उनको पुष्पांजलि देना, सिंधिया महल मंे वीरांगना की शौर्य गाथा की प्रदर्शनी हो। पर रविवार को ग्वालियर मंे “PM विश्वकर्मा योजना’ के जिला स्तरीय कार्यक्रम के दौरान केन्द्रीय मंत्री सिंधिया ने वो कर दिया जिसके बारे मंे कभी किसी ने सोचा भी नहीं होगा। ज्योतिरादित्य सिंधिया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि की आंसदी थे मंच पर आ रहे थे, लेकिन उसी समय अटल बिहारी वाजपेई सभागार की पहली लाइन में महिलाएं बैठी थीं। एक महिला की गोद में बच्ची थी जिसकी उम्र लगभग 5 महीने होगी। बेबी गर्ल बेहद सुंदर थी। उसकी सुंदरता को देखकर सिंधिया घराने का मुखिया भी खुद को नहीं रोक सका।
पहले प्यार से दुलारा और कर दिया माथे पर “किस’
केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया बच्ची के पास पहुंचे। पहले उसकी मां से बच्ची का नाम पूछा तो उन्होंने परी उर्फ संतोषी नाम बताया। इसके बाद सिंधिया ने बच्चे के पीठ पर प्यार से एक दो हल्के हाथ से थपकी दी फिर दोनों हाथों से उसके चेहरे को पकड़कर माथे पर “किस’ कर दिया। यह देखकर आसपास खड़े सभी लोग हैरान रह गए। सिंधिया परिवार से कभी कोई मुखिया या सदस्य ने आम लोगों से इस तरह की नजदीकी नहीं दिखाई है। इसके बाद मुस्कराते हुए सिंधिया मंच की ओर बढ़े चले गए। जो लोग उनके इस पल को कैमरे में कैद कर सके उन्होंने किया और शेष लोग सोचते ही रह गए।
विश्वकर्मा समाज की सदस्य की थी बेटी
ऐसा पता लगा है कि जिस बच्चे पर केन्द्रीय मंत्री सिंधिया ने इतना प्यार दिखाया असल में उसकी मां विश्वकर्मा समाज की सदस्य थी। वह कार्यक्रम में अन्य महिलाओं के साथ शामिल होने आई थी। गोद में पांच महीने का बच्चा था। महिला ने कभी सोचा भी नहीं होगा कि केन्द्रीय मंत्री सिंधिया उनके इतने पास आकर उनके बच्चे को इस तरह दुलार कर सुर्खियों में ला देंगे।

खबरें और भी हैं…

Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!