Today private schools will remain locked, no education will be held | अशासकीय शाला संघ ने मांग पूरी ना होने पर हड़ताल का लिया निर्णय, MP बोर्ड से सम्बद्धता प्राप्त स्कूल रहेंगे बंद

छिंदवाड़ा39 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
छिंदवाड़ा सोमवार को जिले भर के निजी स्कूलों में ताला लटका रहेगा। किसी भी स्कूल में पढ़ाई नहीं होगी। क्योकि जिले भर के निजी स्कूल संचालक अपनी मांगों को लेकर एक दिवसीय हड़ताल पर जा रहे है। जिसकों लेकर विगत दिनों बैठक कर उन्होने एक दिवसीय हड़ताल का निर्णय लिया है।
दो दिनों पूर्व अशासकीय शाला संघ ने हड़ताल की जानकारी सहित अपनी 9 सूत्रीय मांगों का मांग पत्र मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर व जिला शिक्षा अधिकारी को सौंपा था। वहीं उन्होने ज्ञापन में बताया था 25 सितंबर तक हमारी मांगे नही मानी गई, तो 27 सितंबर को भोपाल में शिक्षा स्वाभिमान रैली के साथ शक्ति प्रदर्शन किया जाएगा।
संगठन ने आरोप लगाया कि स्कूल संचालकों के अस्तित्व और प्राइवेट स्कूलों के बच्चों के साथ भेदभाव किया जा रहा है। ये बच्चों के अधिकार की लड़ाई है, सभी को मिलकर लड़ाई लडऩी है। गौरतलब है कि अशासकीय शाला संघ द्वारा सत्र 2022- 23 का आरटीई फीस प्रतिपूर्ति की राशि इस माह 25 सितंबर 2023 तक वन क्लिक के माध्यम से जारी की जाए, सत्र 2016 से 2021 तक पोर्टल प्रपोजल जमा करने हेतु पुन: खोला जाये, जो बच्चे पूर्व में अपात्र किये गये हैं।
जिन्हें स्कूल से अकारण हटाया गया है। जिन बच्चों के प्रपोजल नहीं बन पा रहे है उनका भौतिक सत्यापन कराकर आरटीई का भुगतान अविलंब किया जाए, आरटीई की राशि अन्य राज्यों के बराबर दी जाये। सरकार पहले तो 10 प्रतिशत राशि बढ़ाकर आरटीई का भुगतान करती थी अब तो कटौती कर 5 प्रतिशत कर दिया।
यह भेदभाव पूर्ण नीति बंद कर राशि बढ़ाई जाये, तीन साल स्कूल संचालन के बाद विद्यालयों को स्थाई मान्यता प्रदान की जाए, सरकार अपनी भेदभावपूर्ण नीति वापिस ले और शासकीय व अशासकीय स्कूलों के बच्ची को एकरूप से देखते हुए प्राइवेट स्कूलों के टॉप बच्चों को भी स्कूटी प्रदान की जाये।
साथ ही अन्य सरकारी योजनाओं में भी हमारे निजी स्कूलों के बच्चों को भी शामिल करें। जैसी अन्य 3 और मांगों को लेकर संचालक एक दिवसीय हड़ताल पर जा रहे है। जिसके चलते सोमवार को बच्चों को छूट्टी दी गई है।
Source link