The miscreant ran away with a wad of notes from the grocery store. | दुकानदार ने कोतवाली में दर्ज कराई शिकायत

शिवपुरी5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
शिवपुरी शहर में विगत कुछ दिनों में एकाएक में चोरी, लूट, चेन स्नेचिंग की घटनाओं में इजाफा हुआ है। बेलगाम बदमाशों पर नकेल कसने में पुलिस नाकामयाब दिख रही है। इसके चलते एक के बाद एक घटनाओं को अब बदमाश अंजाम देने में लगे हुए हैं।
शनिवार को फिर एक बदमाश ने किराने की दुकान से नोटों की गड्डी ले भागा। दुकानदार ने इसकी शिकायत कोतवाली में दर्ज कराई है। बताया गया कि इसी बदमाश के द्वारा दो रोज पूर्व जनपद अध्यक्ष रघुवीर रावत की दुकान में घुसकर चोरी करने का असफल प्रयास किया था।
घटना पोहरी बस स्टैंड के पास शराब की दुकान के सामने देवांश ट्रेडर्स पर घटित हुई। जहां शनिवार शाम साढ़े चार बजे दूकान के मालिक जगदीश गोयल अपनी दुकान पर बैठे हुए थे। दुकान पर काफी भीड़ थी, उसी वक्त के बदमाश आया और दुकान के गल्ले में रखी नोटों की गड्डी उठाकर भाग निकला। बदमाश की इस करतूत को देख आस-पास के दुकानदार ने उसे पकड़ने का प्रयास किया लेकिन बदमाश उनकी पकड़ में नहीं आ सका। चोरी की यह वारदात सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई है।
दुकान के मालिक जगदीश ने बताया कि अज्ञात बदमाश गल्ले में रखे 16 हजार 500 रुपए की गद्दी ले गया। जिसमें 500-500 रुपए के अतिरिक्त नोट लगे थे। इसकी शिकायत कोतवाली में दर्ज करा दी है। कोतवाली प्रभारी विनय यादव ने बताया कि पैसे लेकर भागने वाले चोर को पकड़ लिया है लेकिन दुकानदार ने अब तक इसकी शिकायत कोतवाली में दर्ज नहीं कराई है।
शहर में बढ़ने लगे हैं क्राइम
शिवपुरी शहर में एकाएक वारदातें बढ़ने लगी है। हाल ही में देहात थाना क्षेत्र में एक घर में सो रही महिला का अज्ञात बदमाश ने गला रेत दिया था। इसके बाद दूसरी घटना फिजिकल थाना क्षेत्र में घटित हुई, जहां दो अज्ञात बाइक सवार बदमाश एक बुजुर्ग महिला के गले से चेन छीन कर भाग गए थे। दोनों ही मामलों में आरोपी अब तक गिरफ्तार नहीं हुए है और शनिवार को पोहरी बस स्टैंड क्षेत्र में एक दुकानदार के गल्ले से दिनदहाड़े लूट की वारदात को अंजाम दे दिया है। इसके अतिरिक्त आए दिन चोरी के मामले भी लगातार सामने आ रहे हैं।
Source link