मध्यप्रदेश

Heavy rain in Bhopal today, September quota full | ओवरऑल आंकड़ा 23% कम; कोलार डैम, बड़ा तालाब-कलियासोत में भी जलस्तर बढ़ा

भोपाल21 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

भोपाल में रविवार को बारिश होने का अनुमान है।

राजधानी भोपाल में 3 दिन से तेज बारिश का दौर जारी है। इससे कोलार डैम में 2 फीट पानी बढ़ गया है। इसी डैम से शहर के 40% हिस्से में पानी की सप्लाई होती है। बड़ा तालाब, कलियासोत और केरवा डैम में भी पानी बढ़ा है। इधर, सितंबर का बारिश का कोटा भी फुल हो गया है, लेकिन ओवरऑल बारिश का आंकड़ा 23% कम है।

भोपाल में अब तक 27.69 इंच बारिश हो चुकी है। जबकि 35.92 इंच पानी गिरना था। इस कारण आंकड़े में भोपाल पीछे है। हालांकि, भोपाल में तेज बारिश हो रही है। ऐसे में उम्मीद है कि सामान्य बारिश का कोटा फुल हो सकता है। मौसम विभाग ने रविवार को भी राजधानी में तेज बारिश होने का अनुमान जताया है।

कोलांस नदी साढ़े 3 फीट ऊपर, इससे पानी बढ़ा
शहर की लाइफ लाइन बड़ा तालाब में पानी का लेवल बढ़ रहा है। शनिवार को कैचमेंट एरिया में कोलांस नदी साढ़े 3 फीट तक ऊपर बही। इस कारण बड़ा तालाब में पानी आने लगा। रात तक 1664.60 फीट तक लेवल रहा। तालाब की जलभराव क्षमता 1666.80 फीट है। इस हिसाब से अब तालाब को 2.20 फीट पानी की जरूरत है। बड़ा तालाब फुल भरने के बाद भदभदा और फिर कलियासोत डैम के गेट भी खुल जाएंगे।

16 दिन में ही कोटे से पार हुआ आंकड़ा
16 दिन में ही भोपाल में 184.4 मिमी यानी 7.25 इंच बारिश हो गई है। भोपाल की सितंबर की सामान्य बारिश 6.91 इंच है। इस हिसाब से 16 दिन में ही आंकड़ा कोटे से पार हो गया है।

सीहोर में आज तेज बारिश का अलर्ट
सीहोर जिले में रविवार को तेज बारिश का अलर्ट है। इससे भोपाल के बड़ा तालाब में पानी का स्तर बढ़ेगा, क्योंकि बड़ा तालाब के कैचमेंट एरिया से सीहोर जिला सटा है। कोलांस नदी का पानी बड़ा तालाब में ही आता है।

11 साल में से 6 साल कोटा पूरा नहीं
पिछले 11 साल की बात करें तो 6 बार ऐसा हुआ, जब सितंबर में बारिश का कोटा पूरा नहीं हुआ। सबसे ज्यादा बारिश वर्ष 2019 में हुई थी। एक महीने में ही 22 इंच से ज्यादा बारिश हो गई थी, जबकि सबसे कम बारिश वर्ष 2013 में सिर्फ 1.65 इंच हुई थी। पिछले साल 8.32 इंच पानी गिरा था, जबकि इस साल 1 से 16 सितंबर तक 7.25 इंच पानी गिर चुका है। इस हिसाब से इस साल सितंबर में कोटा पूरा हो गया है।

डैम में इतना पानी आया

  • कोलार डैम: इसका वॉटर लेवल 1516.40 फीट है। जिसमें शुक्रवार को लेवल 1504.49 फीट था। रात में हुई तेज बारिश के चलते शनिवार को डैम में पानी का लेवल 1506.33 फीट तक पहुंच गया। इस हिसाब से दो फीट तक पानी बढ़ा है।
  • केरवा डैम: कुल 1673 फीट वाले केरवा डैम में अब तक 1666.95 फीट पानी आ चुका है। इस मानसूनी सीजन में डैम के गेट एक बार भी नहीं खुले हैं, जबकि पिछले साल जुलाई में ही सभी गेट खुल गए थे।
  • कलियासोत डैम: डैम का वॉटर लेवल 1651.15 फीट है। डैम की कुल जलभराव क्षमता 1659 फीट है। इसके चलते डैम अभी भी 9 फीट खाली है। बड़ा तालाब के गेट खुलने पर कलियासोत डैम में पानी आएगा और गेट खुल जाएंगे। शनिवार को हुई बारिश से डैम में पानी बढ़ा है।

खबरें और भी हैं…

Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!