Mp Weather Update Live:एमपी में आज कहर बरपा सकती है बारिश, मौसम विभाग ने कई जिलों में जारी किया रेड अलर्ट – Mp Weather Update Live Rain Can Wreak Havoc In Mp Today Red Alert Issued

08:07 AM, 17-Sep-2023
रेड अलर्ट : इन जिलों में मंडराया खतरा
खरगोन, अलीराजपुर, झाबुआ, मंदसौर, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, बड़वानी, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन और देवास जिलों में कहीं-कहीं अप्रत्याशित बारिश होने का खतरा है। इन स्थानों में कुछ जगहों पर 204.5 मिलीमीटर से भी अधिक बारिश हो सकती है। इससे कहीं-कहीं अचानक बढ़ भी आ सकती है। और वज्रपात की घटनाएं हो सकती हैं। इन सभी जिलों में अप्रत्याशित बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है।
इन जिलों में अति भारी बारिश की चेतावनी
नीमच, सीहोर, नर्मदापुरम, बैतूल, शाजापुर और अगर जिलों में कहीं-कहीं अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इन स्थानों में 115.6 से 204.4 मिलीमीटर तक बारिश हो सकती है।
07:47 AM, 17-Sep-2023
MP Weather Update Live: एमपी में आज कहर बरपा सकती है बारिश, मौसम विभाग ने कई जिलों में जारी किया रेड अलर्ट
मौसम विशेषज्ञ शैलेंद्र नायक के मुताबिक, अप्रत्याशित बारिश यानी ऐसी बारिश जो 204.5 मिलीमीटर से अधिक हो, ऐसी बारिश जिसका अंदाजा मौसम विभाग के पास भी नहीं हो, ऐसी बारिश जो अचानक बाढ़ की स्थिति निर्मित कर दे, उसे अप्रत्याशित बारिश कहा जाता है। यह बारिश बेहद खतरनाक साबित हो सकती है। मौसम वैज्ञानिकों ने अनुमान जताया है कि रविवार सुबह तक प्रदेश में औसत बारिश का आंकड़ा पूरा हो सकता है।
Source link