759 passengers from Madhya Pradesh selected for 1100 vacant seats | 1100-खाली हुई सीटों पर मप्र के 759 यात्रियों का चयन: सऊदी की रोक, 12 साल उम्र तक के बच्चे नहीं कर सकेंगे हजयात्रा – Bhopal News

इस बार 12 साल या उससे कम उम्र के बच्चे हज यात्रा में नहीं जा सकेंगे। ये अपने माता-पिता के साथ भी नहीं जा पाएंगे। यह फरमान सऊदी अरब सरकार का है। उसने वीजा देने से इनकार कर दिया है। इसके चलते ऐसे 291 बच्चों के हज यात्रा आवेदन हज कमेटी ऑफ इंडिया (मुंबई)
.
वहीं, हज यात्रा के लिए हज कमेटी ऑफ इंडिया ने 1100 सीटें रद्द होने के कारण खाली हुई सीटों पर मध्य प्रदेश के 759 यात्रियों का चयन कर लिया है। 15 अप्रैल को इन सभी को हज यात्रा खर्च की राशि जमा करनी होगी। यह जानकारी हज कमेटी ऑफ इंडिया से मिली है। कमेटी ने एक सर्कुलर जारी करके बताया कि हज-2025 की यात्रा के लिए सऊदी अरब सरकार 12 वर्ष की आयु या उससे कम उम्र के बच्चों के लिए वीजा जारी नहीं कर रही है।
गौरतलब है कि इन बच्चों के आवेदन अलग-अलग कवर नंबरों के तहत हुए थे। इन कवर में शामिल अन्य यात्री तय कार्यक्रम के अनुसार हज यात्रा कर सकते हैं। यदि वे चाहें तो अपनी यात्रा आंशिक या पूरी तरह रद्द कर सकते हैं। हज कमेटी ने राज्य हज कमेटी से कहा है कि वे संबंधित आवेदकों से संपर्क करें और यात्रा निरस्त करने के इच्छुक लोगों की तय प्रक्रिया में मदद करें।
वेटिंग लिस्ट से चयनित हज यात्री 3 किस्त में जमा कर सकेंगे राशि वेटिंग लिस्ट से चयनित 759 हज यात्रियों को तीन किस्तों में राशि जमा करनी होगी। पहली किस्त ₹1,30,300, दूसरी ₹1,42,000 और तीसरी किस्त सर्कुलर नंबर 36 (19 मार्च 2025) के अनुसार देनी होगी। भुगतान ऑनलाइन या स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की शाखाओं में किया जा सकता है।
भुगतान करते समय बैंक रेफरेंस नंबर का उल्लेख जरूरी है। राशि जमा करने के बाद यात्रियों को 16 अप्रैल 2025 तक राज्य हज कमेटी में दस्तावेज जमा करने होंगे। इनमें पासपोर्ट की मूल प्रति, हज आवेदन पत्र, घोषणा पत्र, भुगतान की रसीद, मेडिकल फिटनेस आदि शामिल हैं।
Source link