Baba Ramdev Maharaj’s birth anniversary | रेगर समाज समिति ने निकाली विशाल वाहन रैली

नीमच21 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी बाबा रामदेव महाराज महाराज का जन्मोत्सव बाद ही हर्षोल्लास और धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। भादवी बीज पर बाबा रामदेव महाराज के जन्मोत्सव के अवसर पर रेगर समाज नीमच के द्वारा एक विशाल वाहन रैली निकाली गई।
रेगर समाज समिति बघाना के द्वारा निकाली गई वाहन रैली बघाना स्थित बाबा रामदेव महाराज के मंदिर से शुरू हुई। जो शहर के चौकन्ना बालाजी चौराहा, दशहरा मैदान, विजय टॉकीज चौराहा, कमल चौक, फव्वारा चौक, बारादरी, नया बाजार, घंटाघर होती हुई पुनः बघाना स्थित बाबा रामदेव महाराज के मंदिर पर पहुंची। जहां पर रथ में सवार बाबा रामदेव जी की प्रतिमा की आरती कर वाहन रैली का समापन हुआ। वाहन रैली में बड़ी संख्या में रैगर समाज के समाज जन डीजे पर बाबा रामदेव जी के भजनों पर झूमते गाते दिखाई दिए।

Source link