CM will unveil the statue of Adi Shankaracharya | मुख्य मंदिरों और तीर्थ स्थलों पर होगा कार्यक्रम का लाइव प्रसारण

छतरपुर40 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
ओंकारेश्वर में आदि गुरु शंकराचार्य जी की 108 फीट की एकात्मता की मूर्ति का अनावरण 18 सितंबर को होगा। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मौजूद रहेंगे। पूरे कार्यक्रम का LIVE प्रसारण जिले के मुख्य मंदिरों तीर्थ स्थल पर दिखाया जाएगा, जिसकी व्यवस्था शासन स्तर पर की जा रही है।
अपर कलेक्टर नमः शिवाय अरजरिया ने बताया कि कार्यक्रम का लाइव प्रसारण छतरपुर जिले के मुख्य मंदिरों एवं तीर्थ स्थलों मे वर्चुअली दिखाया जाएगा। लाइव प्रसारण सुबह 11 से शाम 6 बजे तक होगा।
कार्यक्रम को सम्पन्न कराने के लिए मुख्य मंदिरों अथवा तीर्थ स्थलों पर इंटरनेट एवं एलईडी की व्यवस्था करने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में संबंधित सीईओ जनपद पंचायत एवं नगरीय क्षेत्रों में निकायों के सीएमओ को निर्देशित किया गया है।
Source link