Jan Ashirwad Yatra will come to Indore on September 18 | केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी खंडवा से करेंगे इंदौर संभाग की यात्रा का शुभारंभ

एक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
भारतीय जनता पार्टी द्वारा निकाली जा रही जन आशीर्वाद यात्रा को लेकर आज जावरा कंपाउंड स्थित भाजपा कार्यालय पर प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया। सांसद एवं जन आशीर्वाद यात्रा के संभागीय संयोजक शंकर लालवानी ने कहा कि इंदौर संभाग की यात्रा 6 सितंबर को खंडवा से शुरु होगी केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी यात्रा का शुभारंभ करेंगे। 23 सितंबर को देवास के खातेगांव में यात्रा समाप्त होगी। 18 सितंबर को इंदौर पहुंचेगी और 20 सितंबर तक इंदौर में रहेगी।
लालवानी ने कहा की यात्रा के दौरान 31 बड़ी सभाएं एवं 15 छोटी सभा, 30 नुक्कड़ सभा एंव 55 रथ सभा सहित 12 रैलीया 42 विधानसभा में निकाली जाएगी, यात्रा के कुल 2000 किलोमीटर का सफर तय करेगी। वहीं जयपाल सिंह चावड़ा ने कहा कि जन आशिर्वाद यात्रा का संकल्प प्रदेश की डबल इंजन सरकार द्वारा किए गए कार्यों को आम जनता तक पहुंचाना और आशीर्वाद लेना है। इस दौरान कैबिनेट मंत्री सिलावट ने कहा कि यात्रा में केंद्र एवं मध्य प्रदेश सरकार की जनहित देसी योजनाओं का लाभ लेने वाले हितग्राहियों किस सहभागिता होगी साथ ही हर विधानसभा में यात्रा का स्वागत किया जायेगा यह यात्रा अभूतपूर्व होगी।
Source link