मध्यप्रदेश

18th Pran Pratishtha Anniversary of Lord Krishna Temple Khajuri Kalan | लॉर्ड कृष्णा मंदिर खजूरी कलां का 18वां प्राण प्रतिष्ठा वार्षिकोत्सव: नायर समाज के मन्नम भवन से कृष्णा मंदिर तक निकाली शोभायात्रा – Bhopal News

लॉर्ड कृष्णा मंदिर खजूरी कलां भोपाल का 18वां प्राण प्रतिष्ठा वार्षिकोत्सव 7 जुलाई (रविवार) से शुरू हुआ। जो 15 जुलाई तक चलेगा। समिति के अध्यक्ष डॉ. एस ए पिल्लई के मार्गदर्शन में शाम 7 बजे केरल के पारंपरिक शैली और वेशभूषा में थालापोली (दीपों से सजी थाल

.

मंदिर पहुंचने के बाद मंदिर के पुजारी द्वारा सप्तः यज्ञम् का भद्रदीप प्रज्ज्वलित किया गया। इसके बाद केरल से आए समूह द्वारा विशेष भजन का आयोजन किया गया।

समिति के सदस्य निदिश नायर ने बताया कि इस महाउत्सव में श्रीमद्भागवत यज्ञ का पाठ केरल से आये त्रिकोडिथनम विश्वनाथन एवं उनके समूह द्वारा प्रतिदिन किया जाएगा। इसके साथ ही मंदिर में हर रोज विशेष महा गणपति होमम भी होगा। विशेष पूजा के लिए बड़ी संख्या में भक्तों ने बुकिंग कराई है।

भागवत के चौथे दिन (11 जुलाई ) को संतान गोपाल पूजा का आयोजन रखा गया हैं। पांचवे दिन(12 जुलाई) को सर्व ऐश्वर्या पूजा, भागवत के छठवें दिन (13 जुलाई) को नवग्रह पूजा का आयोजन कृष्ण मंदिर में किया जाएगा। भागवत के दौरान प्रतिदिन दोपहर एवं रात में भंडारा का आयोजन भी भक्तों द्वारा प्रायोजित किया गया है। प्राण प्रतिष्ठा पूजा 14 जुलाई शाम को की जाएगी। वहीं समापन 15 जुलाई को कलश अभिषेक, कुम्भाभिषेक एवं महाअन्नदान के साथ किया जाएगा। इस दौरान मंदिर के महासचिव हरिदास नायर सहित मंदिर के अन्य पदाधिकारी एवं समिति के अन्य सदस्य मौजूद रहे।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!