Seeing the young man lying unconscious, the thief stole the bike and took it | कुत्ता बचाते वक्त हुआ था एक्सीडेंट, पुलिस CCTV खंगालने में जुटी

ग्वालियरएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
बाइक से गिरकर घायल हुए युवक का इलाज करता डॉक्टर
ग्वालियर में सामान खरीदकर लौट रहे युवक की बाइक के सामने अचानक एक कुत्ता आ गया। कुत्ता बचाने के लिए बाइक सवार ने बाइक को ब्रेक लगाई तो कुत्ता तो बच गया, लेकिन बाइक सवार सड़क पर गिरा और बेहोश हो गया। कुछ समय बाद जब उसे होश आया तो उसकी बाइक गायब थी। घटना गोला का मंदिर थाना क्षेत्र के इंडियन पेट्रोल पंप के सामने की है। घटना का शिकार पीडि़त थाने पहुंचा और मामले की शिकायत की। पुलिस ने पीडि़त की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है।
यह है पूरा मामला
ग्वालियर के महाराजपुरा स्थित भारत मार्केट निवासी अनिल निगम पुत्र राजेन्द्र सिंह निगम मूलता मुरैना के रहने वाले है और दो दिन पहले रात नौ बजे सामान खरीदने के लिए गोला का मंदिर आए थे। गोला का मंदिर सामान खरीदने के बाद वह वापस लौट रहे थे और अभी इण्डियन पेट्रोल पंप के पास पहुंचे ही थे कि तभी अचानक एक कुत्ता उनकी बाइक के सामने आ गया, कुत्ते को देखते ही उन्होंने बाइक के ब्रेक लगाए तो उनकी बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई और वह बेहोश हो गए। कुछ देर बाद जब उन्हें होश आया तो वह सड़क किनारे पड़े थे और उनकी बाइक गायब थी। मामले का पता चलते ही पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद मामला दर्ज कर लिया है।
CCTV खंगाल रही पुलिस
चोर का पता लगाने के लिए पुलिस अब CCTV कैमरे खंगाल रही है। जिससे चोर का पता लगाया जा सके। साथ ही पुलिस घटना कल के आसपास ठेले लगाने वाले और दुकानदारों से पूछताछ कर रही है।
पुलिस बोली जांच की जा रही है
हजीरा थाना प्रभारी संतोष सिंह भदौरिया कहना है कि बाइक से मुरैना घर जा रहे हैं एक युवक के सामने कुत्ता आ गया उसको बचाने के लिए जब युवक ने ब्रेक लगाया तो वह फिसलकर सड़क पर गिर गया और बेहोश हो गया। तभी कोई अनजान व्यक्ति उसकी बाइक चोरी करके ले गया है। पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है जांच की जा रही है।
Source link