Discussion was held on the initiative of United Mali Society Federation | विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार बनाने के लिए भोपाल और दिल्ली तक समाज के व्यक्तियों के चले नाम

भगवती प्रसाद माली.इंदौर17 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
माली समाज की मांग पर राजनैतिक दलों में समाज के व्यक्तियों को उम्मीदवार बनाने की चर्चा शुरू हो गई है। संयुक्त माली समाज महासंघ इंदौर के अध्यक्ष भगवती प्रसाद माली एवं संगठन मंत्री कैलाश वर्मा ने बताया कि समाज के उम्मीदवारों के नाम भोपाल और दिल्ली तक पहुंचने लगे हैं।
दोनों पदाधिकारियों ने कहा कि विधानसभा में उम्मीदवार बनाने के लिए पिछले माह भोपाल कार्यालय में कांग्रेस के संगठन मंत्री राजीव सिंह को समाज के व्यक्तियों के नाम की लिस्ट दी गई थी। इसके बाद समाज का प्रतिनिधिमंडल ने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को समाज के व्यक्तियों की लिस्ट दी थी। उनके अलावा उज्जैन की प्रभारी शोभा ओझा को भी समाज के व्यक्तियों की लिस्ट देकर उन्हें कांग्रेस से प्रत्याशी बनाने की मांग की थी। पता चला है कि पार्टी की दिल्ली में हुई बैठक में समाज के व्यक्तियों को टिकट देने पर चर्चा हुई। पदाधिकारियों ने कहा कि अगर कांग्रेस समाज के प्रत्याशियों खासकर बड़नगर से कमल वाघेला, उज्जैन उत्तर से अशोक भाटी, मऊ से अशोक सैनी और इंदौर तीन से बुढ़ाना को टिकट देती है तो पूरे प्रदेश में कांग्रेस को समर्थन करेंगे।

शोभा ओझा से चर्चा करते हुए संयुक्त माली समाज महासंघ इंदौर के पदाधिकारी।
Source link