मध्यप्रदेश

There will be power failure in Bhopal for 7 hours tomorrowराजधानी भोपाल के करीब 25 इलाकों में कल यानी शनिवार को तीन शिफ्ट में 2 से 7 घंटे तक बिजली कटौती होगी। बिजली कंपनी के मेंटनेंस करने से ऐसा होगा। ऐसे में लोग बिजली से जुड़े जरूरी काम पहले से निपटा लें। | मक्सी, बर्रई, बड़वई में सप्लाई नहीं; बंगरसिया-अहीर मोहल्ला समेत 25 इलाकों में भी असर

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhopal
  • There Will Be Power Failure In Bhopal For 7 Hours Tomorrowराजधानी भोपाल के करीब 25 इलाकों में कल यानी शनिवार को तीन शिफ्ट में 2 से 7 घंटे तक बिजली कटौती होगी। बिजली कंपनी के मेंटनेंस करने से ऐसा होगा। ऐसे में लोग बिजली से जुड़े जरूरी काम पहले से निपटा लें।

भोपाल25 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

राजधानी भोपाल के करीब 25 इलाकों में कल यानी शनिवार को तीन शिफ्ट में 2 से 7 घंटे तक बिजली कटौती होगी। बिजली कंपनी के मेंटनेंस करने से ऐसा होगा। ऐसे में लोग बिजली से जुड़े जरूरी काम पहले से निपटा लें। ताकि, उन्हें परेशानी न हो।

मेंटेनेंस के चलते मक्सी, बर्रई, बड़वई, बंगरसिया, अहीर मोहल्ला आदि प्रमुख इलाकों में असर पड़ेगा।

इन इलाकों में गुल रहेगी बिजली

  • सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक मक्सी, रापड़िया, बर्रई , छान, बागली, अमझरा, बावड़ियाखुर्द, झागरिया खुर्द, राजीव गांधी कॉलेज, साउथ इन्क्लेव, सहकारी परिसर, बंगरसिया एवं आसपास के इलाके।
  • सुबह 9 से शाम 4 बजे तक बड़वई, आईटी पार्क, सीआई कॉलोनी, नीम रोड, अहीर मोहल्ला, वाल्मिकी मोहल्ला, गल्ला मंडी, जोगीपुरा एवं आसपास के क्षेत्र।
  • सुबह 11 से दोपहर 1 बजे तक जिंसी, अफजल कॉलोनी एवं आसपास के इलाके।

खबरें और भी हैं…

Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!