स्पोर्ट्स/फिल्मी

‘माही अलग हैं…,’ सुनील गावस्कर ने MS Dhoni को बताया IPL इतिहास का सर्वश्रेष्ठ कप्तान | rcb vs csk sunil gavaskar says mahendra singh dhoni is different ipl 2023 latest update

IPL 2023: सुनील गावस्कर का मानना है कि चेन्नई सुपर किंग्स को पता है कि मुश्किल परिस्थितियों से कैसे बाहर निकलना होता है। उन्होंने बताया कि यह केवल महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी से ही संभव हो पाया है। वह एक अलग कप्तान हैं।

Cricket

oi-Sohit Kumar

Google Oneindia News

MS Dhoni


IPL
2023,
CSK
vs
RCB:

आईपीएल
में
आज
कप्तान
महेंद्र
सिंह
धोनी
की
अगुवाई
वाली
चेन्नई
सुपर
किंग्स
और
रॉयल
चैलेंजर्स
बैंगलोर
के
बीच
हाई-वोल्टेज
मुकाबला
होने
जा
रहा
है।
इस
रोचक
मैच
से
पहले
भारत
के
पूर्व
क्रिकेटर
सुनील
गावस्कर
ने
एमएस
धोनी
की
जमकर
प्रशंसा
की
है।
उन्होंने
धोनी
को
इतिहास
का
सर्वश्रेष्ठ
कप्तान
करार
देते
हुए
कहा
कि
उनके
जैसा
कप्तान
ना
कभी
हुआ
और
ना
ही
भविष्य
में
होगा।


सीएसके
के
कप्तान
के
रूप
में
धोनी
ने
जीते
हैं
120
मैच


दरअसल,
एमएस
धोनी
ने
12
अप्रैल
को
चेन्नई
में
राजस्थान
रॉयल्स
के
खिलाफ
सीएसके
की
अगुवाई
करते
हुए
कप्तान
के
रूप
में
200
मैच
खेलने
का
रिकॉर्ड
अपने
नाम
कर
लिया।
इसके
साथ
ही
धोनी
ने
आईपीएल
रिकॉर्ड
बुक
में
अपना
नाम
दर्ज
करा
लिया,
200
मैचों
में
आईपीएल
टीम
की
कप्तानी
करने
वाले
पहले
खिलाड़ी
बने।
सीएसके
के
कप्तान
के
रूप
में
धोनी
ने
120
मैच
जीते
हैं
और
79
हारे
हैं।
इस
आंकड़े
के
साथ
ही
यह
उपलब्धि
हासिल
करने
वाले
आईपीएल
के
इतिहास
में
वह
पहले
खिलाड़ी
हैं।


धोनी
जैसा
कप्तान
ना
कभी
हुआ
और
ना
ही
भविष्य
में
होगा-
गावस्कर


ऐसे
में
पूर्व
भारतीय
कप्तान
गावस्कर
ने
कहा
कि,
‘चेन्नई
सुपर
किंग्स
को
पता
है
कि
मुश्किल
परिस्थितियों
से
कैसे
बाहर
निकलना
होता
है।
यह
केवल
महेंद्र
सिंह
धोनी
की
कप्तानी
से
ही
संभव
हो
पाया
है।
200
मैचों
में
कप्तानी
करना
बेहद
मुश्किल
है।
भारत
के
पूर्व
क्रिकेटर
ने
स्टार
स्पोर्ट्स
के
क्रिकेट
लाइव
शो
में
कहा
कि,
‘इतने
सारे
मैचों
में
कप्तानी
करना
एक
बोझ
है
और
इससे
उनके
प्रदर्शन
पर
भी
असर
पड़
सकता
था,
लेकिन
माही
अलग
हैं।
वह
एक
अलग
कप्तान
हैं।
उनके
जैसा
कप्तान
ना
कभी
हुआ
और
ना
ही
भविष्य
में
होगा।


सीएसके
और
आरसीबी
के
लिए
बेहद
अहम
है
आज
का
मैच


चेन्नई
सुपर
किंग्स
आज,
17
अप्रैल
को
एम
चिन्नास्वामी
स्टेडियम
में
रॉयल
चैलेंजर्स
बैंगलोर
से
भिड़ेगी।
यह
मुकाबला
दोनों
पक्षों
के
लिए
महत्वपूर्ण
होगा,
क्योंकि
जो
भी
जीतेगा
वह
टॉप-4
चार
में
पहुंच
जाएगा।
अभी
तक
दोनों
टीमों
के
बीच
कुल
31
मैच
हुए
हैं,
जिसमें
चेन्नई
सुपर
किंग्स
ने
20
मैचों
में
जीते
हैं,
जबकि
रॉयल
चैलेंजर्स
बैंगलोर
ने
सिर्फ
10
मैच
ही
अपने
नाम
किए
हैं।
हालांकि,
एक
मैच
का
कोई
नतीजा
नहीं
निकल
पाया
था।


ये
भी
पढ़ें-
RCB
vs
CSK:
चेन्नई
और
बैंगलोर
के
बीच
आज
हाई-वोल्टेज
मुकाबला,
ये
तीन
खिलाड़ी
करेंगे
विस्फोटक
बल्लेबाजी


गावस्कर
ने
कोहली
की
प्रशंसा
में
कही
ये
बात


गावस्कर
ने
आरसीबी
को
शानदार
शुरुआत
देने
के
लिए
विराट
कोहली
की
भी
सराहना
की,
उन्होंने
कहा
कि
कोहली
आरसीबी
को
पारी
की
शुरुआत
में
अच्छे
स्कोर
तक
पहुंचाने
में
मदद
कर
रहे
हैं।
आरसीबी
को
जो
शुरुआत
मिल
रही
है
उसके
लिए
वह
बहुत
सारे
श्रेय
के
हकदार
हैं।
ये
आरसीबी
के
लिए
अच्छे
संकेत
हैं।
आरसीबी
और
सीएसके
के
बीच
मैच
भारतीय
समयानुसार
शाम
साढ़े
सात
बजे
से
शुरू
होगा।

English summary

rcb vs csk sunil gavaskar says mahendra singh dhoni is different ipl 2023 latest update


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!