The thief in Reliance Jewelers was caught | ज्वेलरी देखने के दौरान करता था वारदातें, सुनार को बेचें,10 लाख के जेवर जब्त

इंदौर7 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
इंदौर की विजयनगर पुलिस ने सी 21 माल के सामने बिल्डींग में एक जवेलर्स में चोरी करने के मामले में एक सुनार को पकड़ा है। आरोपी के पास से लाखो रूपये कीमत का सोना बरामद किया गया है। जेवर देखने के दौरान आरोपी ने यह सोना चुराया। पुलिस ने सराफा के धान गली से सोना तो जब्त कर लिया। लेकिन सुनार को इस मामले में आरोपी नही बनाया गया। विजयनगर पुलिस ने 21 मॉल के सामने सत्यराज बिल्ड़ीग के रिलायंस ज्वेलर्स में करीब 160 ग्राम सोने के जेवर चोरी हुए। जिसमें आदिल मंसूरी की शिकायत पर गजेन्द्र सोनी के खिलाफ केस दर्ज किया गया। गजेन्द्र खुद को सुनार बताता है। गजेन्द्र सराफा ओर गांधीनगर में अपने भाई के साथ सोने चांदी का काम भी करता है। वह यहां जेवर देखने आता था। इस दौरान उसने चकमा देकर जेवर चुरा लिये थे।
सराफा से जब्त किये जेवर
गजेन्द्र सोनी सोने चांदी का माल गलाने का काम करता है। रिलायंस ज्वेलर्स पर वह पुराने जेवर देखने पहुंचा। इस दौरान वारदात की बाद में जेवर मिलाने के दौरान पूरी बात का खुलासा हुआ। गजेन्द्र के पकड़ाने के बाद उसने बताया कि सराफा की धान गली में उसने जेवर बेचे है। पुलिस ने वहां से सोना जब्त भी कर लिया। गजेन्द्र सराफा के व्यापारी के यहां लगे सीसीटीवी कैमरो में कैद हुआ।
रिटायर्ड एसीपी ने किया पुलिस का काम
जानकारी के मुताबिक इंदौर में पदस्थ रहे रिटायर्ड एसीपी रिलायंस ज्वेलर्स के कानूनी सलाहकार है। पिछले दिनों उन्होंने ही गजेन्द्र की चोरी पकड़ी। बाद में उसके माध्यम से सुनार तक पहुंचे। बाद में जोन 2 के अफसरों से चर्चा की। मामले में विजयनगर में गजेन्द्र के खिलाफ केस दर्ज कराया ओर माल जब्त किया गया।
Source link